शिप्रा नदी के पुल से नदी में गिरी कार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

1107

शिप्रा नदी के पुल से नदी में गिरी कार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उज्जैन: उज्जैन के जूना सोमवारिया इलाके के निकट शिप्रा नदी के पुल से एक कार गिर गई है। इसमें दो लोगों के फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। हादसे के बाद पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दी है। तेज बहाव और गहरे पानी के कारण बचाव कार्य में कठिनाई आ रही है।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार जूना सोमवारिया से बड़नगर की ओर जा रही थी। पुल के लेफ्ट साइड से कार लगभग 12 फीट नीचे नदी में गिर गई। हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।

रेस्क्यू टीम बोट से खोज कर रही है, साथ ही अब ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल भी शुरू किया गया है ताकि नदी के ऊपर से बेहतर नजर रखी जा सके और फंसे लोगों को खोजने में आसानी हो। इस नई तकनीक से तलाश की रफ्तार बढ़ाने की उम्मीद है।

स्थानीय प्रशासन और बचाव दल लगातार काम कर रहे हैं और जनता से अपील की गई है कि वे इस क्षेत्र से दूर रहें, ताकि बचाव कार्य बिना अवरोध जारी रह सके। एसपी ने कहा कि जैसे ही रेस्क्यू टीम को कोई सुराग मिलेगा, उसकी जानकारी तुरंत साझा की जाएगी।