Caught Fake Notes : होटल में ठहरे 3 युवकों से 50 हजार के नकली नोट पकड़ाए! 

पकड़े गए तीनों आरोपी छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले, संदिग्ध फरार!  

329

Caught Fake Notes : होटल में ठहरे 3 युवकों से 50 हजार के नकली नोट पकड़ाए! 

Indore : क्राइम ब्रांच ने शहर में नकली नोटों की छपाई के रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने होटल में छापा मारकर तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जो वहां नकली नोट लेकर आए थे। इनके कब्जे से कलर प्रिंटर, नोट छापने वाला कागज, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया। पकड़े गए तीनों आरोपी छिंदवाड़ा जिले के रहने वाले हैं।

शहर में पिछले कुछ महीनों से बदमाश 500-500 के नकली नोट खपा रहे हैं। एक माह पहले लसूड़िया पुलिस ने युवकों को ऐसे ही मामले में पकड़ा था। युवकों ने पूछताछ में 77 हजार रुपए बाजार में खपाने की बात को कबूल की। इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है। इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम ने सरवटे बस स्टैंड स्थित होटल में छापा मारकर वहां से 50 हजार रुपए की गड्डी जब्त की। यहां के कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

डीसीपी राजेश त्रिपाठी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच टीम ने अब्दुल शोएब, रहीश खान और प्रफुल्ल कुमार कोरी को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे निजी काम से इंदौर आए और होटल में रुके हुए थे। शक होने पर जब उनके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें ₹50,000 के नकली नोटों की एक गड्डी मिली।

संदिग्धों के फरार साथियों को पकड़ने टीम कुछ राज्यों में रवाना की गई है। जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध युवकों से कलर प्रिंटर, लेमिनेशन सीट, लकड़ी के उपकरण, नोट छापने के लिए इस्तेमाल होने वाली पेपर सीट, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया है। संदिग्धों ने पूछताछ में बताया कि वे निजी काम से इंदौर आए और होटल में रुके हुए थे। युवकों से अलग-अलग सीरीज के और भी नकली नोट बरामद हुए।

सरगना अभी भी फरार

लसूड़िया पुलिस ने नकली नोट मामले में जिन आरोपियों को पकड़ा था। उन आरोपियों की गैंग का सरगना अब तक फरार है। आरोपी यह भी नहीं बता पाए कि वे कितने सालों से नकली नोट तैयार कर रहे थे। पुलिस ने केवल जांच के नाम पर मामले को शांत कर दिया है।