Central Government; बेटियों के लिए बहुत ही बेहतरीन Sukanya Samriddhi Schemeकी शुरुआत ,250रुपए में खाता खोलकर पाएं 15 लाख

Central Government; very best scheme for girls

1328
best scheme for girls Sukanya Samriddhi Scheme

Central Government; बेटियों के लिए बहुत ही बेहतरीन स्कीम Sukanya Samriddhi Scheme की शुरुआत ,250रुपए में खाता खोलकर पाएं 15 लाख

best scheme for girls;

Sukanya Samriddhi Scheme

 बेटी का होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। एक बेटी ही है जिसके साथ आप हंसते हैं, सपने देखते हैं और पूरे दिल से प्यार करते हैं .
केंद्र सरकार ने सुकन्या समुद्धि योजना समेत तमाम छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों मे इस बार कोई बदलाव नहीं किया है। केंद्र सरकार ने बेटियों के लिए बहुत ही बेहतरीन स्कीम की शुरुआत की है, जिसके तहत आप मात्र 250 रुपए में लाडली के लिए खाता खोलकर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

 Sukanya Samriddhi Scheme

हम आपको आज सुकन्या समृद्धि योजना( Sukanya Samriddhi Scheme) के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। आपको बता दें कि सरकार (Central Government) ने छोटी बचत योजनाओं को लेकर खास ऐलान किया है, जिसका लाभ उन सभी लाभार्थियों को मिलेगा, जिन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना समेत स्मॉल सेविंग स्कीम ले रखी है।

केंद्र सरकार ने सुकन्या समुद्धि योजना समेत तमाम छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों मे इस बार कोई बदलाव नहीं किया है। यानी सरकार के इस फैसले के बाद अप्रैल-जून तिमाही में भी खाताधारकों को पुराने वाली दर से ही ब्याज का फायदा मिलता रहेगा।

सरकार के इस फैसले के बाद सुकन्या समृद्धि योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) जैसी सेविंग स्कीम में पहले की तरह ही ज्यादा ब्याज मिलता रहेगा।

best scheme for girls

सरकार के फैसले के बाद इन स्कीम में वर्तमान में सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है। अगर एफडी से तुलना करें तो 12 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर जहां 5.5 फीसदी ब्याज मिलता है तो वहीं एनएससी पर 6.8 फीसदी तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं सबसे ज्यादा सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज मिलता है।

250रुपए में खाता खोलकर पाएं 15 लाख; Sukanya Samriddhi Scheme

 

इस वित्तीयimages 1 वर्ष में आप मात्र 250 रुपए में सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर 15 लाख तक का रिटर्न पा सकते हैं। आप इस स्कीम में अधिकतम एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि आपकी लाडली जब 10 साल की है, तब तक आप ये स्कीम ले सकते हैं और उसके 21 साल पूरे होने पर आपको मैच्योरिटी अमाउंट मिलता है, हालांकि आपको 15 साल तक ही पैसे जमा करने होते हैं।

जबकि ब्याज बेटी के 21 साल होने तक मिलता है। अगर आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपए जमा करते हैं तो 21 साल की मैच्योरिटी पर आपको 1522221 रुपए मिलेंगे।

images

ऐसे खुलवा सकते हैं खाता 

पोस्ट ऑफिस की मदद से या बैंक से जाकर अपनी बेटी के लिए यह खाता खुलवा सकते हैंआपको इसके लिए सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। इस स्कीम में निवेश के साथ-साथ आप न केवल अच्छा रिटर्न पा सकते हैं बल्कि आप टैक्स की बचत भी कर सकते है। इस स्कीम में निवेस कर आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी ब्याह के खर्चे में बड़ी राहत पा सकते हैं।

DSP’s Transfer In MP: मध्यप्रदेश में 167 डीएसपी के तबादले