Clerk Caught Taking Bribe : तहसील ऑफिस का क्लर्क रिश्वत लेते पकड़ाया, किसान से पक्ष में फैसला देने मांगे थे 40 हजार, टेबल की ड्राज में रखवाए रुपए!
Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम में गुरुवार दोपहर को उज्जैन लोकायुक्त ने जिले के नामली तहसील ऑफिस में क्लर्क प्रकाश पलासिया को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा हैं बता दें कि क्लर्क ने एक किसान से जमीन नामांतरण के लिए लगाई आपत्ति के पक्ष में फैसला देने के लिए यह रिश्वत मांगी थी। किसान से रिश्वत के रुपए लेकर क्लर्क ने अपनी टेबल में रख दिए थे। इशारा मिलते ही पहले से मौजूद लोकायुक्त टीम ने क्लर्क को रंगे हाथों पकड़ लिया। रतलाम से 15 किलोमीटर दूर पंचेड़ निवासी गणपत पिता दयाराम हाडा की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने नामली तहसील ऑफिस में कार्रवाई की है।
क्या था पूरा मामला!
फरियादी गणपत से ग्राम पंचायत में स्थित कृषि भूमि उसके पिता की मृत्यु के बाद स्वयं व उसके भाई, बहन व मां के नाम पर नामांतरण पर राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया जाना था। कुछ समय बाद परिवार वालों ने उक्त भूमि उसे धोखे में रख जितेंद्र जाट को बेच दी थी, जिसके नामांतरण पर नामली तहसील ऑफिस में आपत्ति लगाई गई थी।
इसके लिए 40 हजार रुपए मांगे थे!
आपत्ति पर गणेश के पक्ष में फैसला देने के लिए तहसील नामली न्यायालय के क्लर्क प्रकाश पलासिया द्वारा 40 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई। 5 हजार रूपए पहले दे दिए। शेष 35 हजार 3-4 दिनों में देने को कहा था। इसके बाद गणेश ने लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी। प्लान के मुताबिक गुरुवार को लोकायुक्त ने किसान को 15 हजार रुपए देकर क्लर्क के पास भेजा। क्लर्क ने अपनी टेबल के ड्राज में रुपए रखे। रुपए रखते ही लोकायुक्त टीम को इशारा मिला और क्लर्क को गिरफ्तार कर रुपए जब्त किए।
ट्रेप की इस कार्रवाई में उज्जैन लोकायुक्त इंस्पेक्टर दीपक शेजवार, राजेंद्र वर्मा, हेड कांस्टेबल हितेश, कांस्टेबल श्याम, इसरार, अनिल अटोलिया शामिल रहें।