CM मोहन यादव ने देर रात हमीदिया अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का निर्देश

350

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जब से मध्य प्रदेश सरकार की कमान संभाली है तब से वो लगातार एक्शन में हैं. बीती सोमवार की देर रात उन्होंने भोपाल के हमीदिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

उन्होंने इस दौरान अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत की. साथ ही डॉक्टरों को मरीजों को हर संभव अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अस्पताल में उपलब्ध सभी दवाइयों के बारे में भी जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने ये भी जानना चाहा कि यहां आम नागरिकों को आयुष्मान कार्ड और दूसरी आवश्यक सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं. उन्होंने डॉक्टरों से सभी मरीजों और जरूरतमंदों को इन सुविधाओं को सुगमता से बहाल करने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने मरीजों से किया सीधा संवाद

मुख्यमंत्री ने अपने निरीक्षण के दौरान हमीदिया अस्पताल की तीसरी मंजिल पर भी जाकर वहां का जायजा लिया. यहां उन्होंने महिला और पुरुष मरीजों से बातचीत की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान, सीएम के प्रमुख सचिव राघवेंद्र सिंह के अलावा कई और वरिष्ठ मेडिकल स्टाफ मौजूद थे.

 

 

मुख्यमंत्री यादव ने अस्पताल प्रशासन को हर तरह की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए और ना ही उन्हें कोई परेशानी होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने अस्पताल परिसर में भी भ्रमण करके वहां स्वच्छता और हरेक व्यवस्था का जायजा लिया.

नवजात शिशु वार्ड में सबसे पूछा हाल

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सभी विभागों में उपलब्ध इलाज से संबंधित मशीनों के बारे में भी डॉक्टरों से जानकारी ली. उन्होंने नवजात शिशु वार्ड में भी जाकर वहां का हाल जाना और महिला मरीजों से बातचीत की. उन्होंने मरीजों से बात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हमीदिया अस्पताल से निकल रहे थे तभी एक अन्य महिला ज्योति कुशवाह ने उनसे अपने बैंक लोन की रिकवरी संबंधी समस्या की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने तुरंत कलेक्टर को इस समस्या के उचित समाधान का निर्देश दिया.

Stenographer Punished : पद बहाली के एवज में रिश्वत मांगने वाले स्टेनोग्राफर को सजा!