सीएम शिवराज ने रावतपुरा धाम में नवनिर्मित गौशाला का किया लोकार्पण और अफसरों की ली क्लास

भिंड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रावतपुरा सरकार हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना और हवन किया एवं प्रदेश की जनता के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की गौ सेवा भी देखने को मिली जहां उन्होंने गौशाला का लोकार्पण कर गायों को हरी घास और गुड़ खिलाया। इस दौरान रावतपुरा धाम के महंत रविशंकर ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ रावतपुरा धाम पहुंचे थे। उन्होंने रात्रि विश्राम रावतपुरा में ही किया और फिर रविवार को भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने आंवले के पौधे का रोपण भी किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को रावतपुरा धाम में बनी नवीन गौशाला का लोकार्पण कर गायों को गुड़ और घास खिलाई। शिवराज सिंह चौहान के साथ भारी भरकम प्रशासनिक अमला मौजूद था। साथ ही कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया, राज्यमंत्री ओ पी एस भदौरिया सहित तमाम स्थानीय नेता मुख्यमंत्री के साथ रावतपुरा धाम पहुंचे और उन्होंने यहां पर भजन-कीर्तन किया।

रविवार दोपहर को शिवराज सिंह चौहान रावतपुरा से भोपाल के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने जिले और संभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले से माफिया राज को खत्म करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में अधिकारियों को कहा कि जिले में किसी भी प्रकार का रेत अथवा मिलावट माफिया पनप ना पाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में शासन की योजनाओं जैसे राशन वितरण, पीएम आवास, मनरेगा, अमृत तालाब, लाड़ली लक्ष्मी, आंगनवाड़ी अडॉप्शन, कन्या विवाह योजना, अपने गांव-अपने शहर के गौरव दिवस के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में शासन की योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन हो, जिससे आमजन के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आये और उनके जीवन स्तर में वृद्धि हो। साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया की माफिया के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहे, किसी भी प्रकार के माफिया को जिले में पनपने नहीं देना है।

मुख्यमंत्री के रावतपुरा दौरे के दौरान सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय, म.प्र. खाद बीज निगम उपाध्यक्ष राजकुमार कुशवाह, पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, एडीजी राजेश चावला, कमिशनर आशीष सक्सेना, कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, एडीएम प्रवीण फूलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एएसपी कमलेश कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author profile
परानिधेश भारद्वाज
परानिधेश भारद्वाज

पिछले दस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। उनकी लेखनी की वजह से कम समय मे ही उन्होंने इस क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया। उनके पिता श्री सत्यनारायण शर्मा से उनको लेखन विरासत में मिली है