CM शिवराज आज कर रहे है कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कॉन्फ्रेंस, ये है एजेंडा बिंदु

722
|CM Shivraj

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश के कमिश्नर, कलेक्टर, IG, और SP की कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
यह कॉन्फ्रेंस CM की मासिक गतिविधि है लेकिन पिछले दो बार यह तिथि तय होने के बाद यह कांफ्रेंस अब आज हो रही है।
आज दोपहर 12:30 बजे भोपाल मंत्रालय से मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के कमिश्नर, कलेक्टर, IG और एसपी से रूबरू होंगे।

Conference ke agenda points

– विगत बैठक दिनांक 10 मार्च, 2021 का पालन प्रतिवेदन।

– प्रदेश में माफिया के विरूद्ध कार्यवाही, महिला अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा।

– विभिन्न कोविड कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा।

– वर्षा ऋतु के दौरान प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम की समीक्षा।

– एक जिला-एक पहचान योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा।

– जिलों में पी.एस.ए. ऑक्सीजन प्लांटस के निर्माण की स्थिति।

– जल जीवन मिशन के जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा।

– स्व-सहायता समूहों को दिलाए गए क्रेडिट लिंकेज की स्थापना।

– नगरीय क्षेत्रों में धारणाधिकार आवंटन के संबंध में राजस्व विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के पालन की स्थिति।

– राईस मिलिंग और खाद्यान्न के उठाव की स्थिति की समीक्षा

– प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराये जाने की स्थिति एवं रोजगार मेलों के आयोजन की समीक्षा।

– मनरेगा के कार्यो की समीक्षा।