

Contractor Blacklisted : मंत्रालय से रद्दी उठाने में कोताही बरतने वाला ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड!
Bhopal : राजधानी के मंत्रालय परिसर स्थित पार्किंग स्थल से रद्दी नहीं उठाने वाली जबलपुर की फर्म मेसर्स दाता ट्रेडर्स को सामान्य प्रशासन विभाग ने काली सूची में डाल दिया। अब इस फर्म को प्रदेश सरकार के किसी भी विभाग या उपक्रम में अगले तीन साल तक कोई काम नहीं मिलेगा। मप्र भंडार क्रम नियम के तहत फर्म द्वारा जमा की गई राशि भी राजसात कर ली गई है।
मंत्रालय से निकलने वाली कागजी रद्दी को परिसर में स्थित मल्टीपार्किंग एवं पार्किंग में रखवाया जाता है। सामान्य प्रशासन विभाग ने रद्दी के उठाव के लिए मैसर्स दाता ट्रैडर्स जबलपुर से पिछले साल अगस्त में अनुबंध किया था। जिसके तहत फर्म के 22 कर्मचारियों को 29 अगस्त 2024 को एक महीने के लिए रद्दी उठाने की अनुमति दी गई।
एक महीने का समय बीतने से पहले फर्म ने समय सीमा एक महीने और बढ़ाने की मांग की। जिसके बाद 16 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक रद्दी उठाने की फिर अनुमति दी गई। लेकिन, फर्म रद्दी उठाने की बजाए मल्टीपार्किंग में ही छोडकर चली गई। आग की संभावना के चलते सामान्य प्रशासन विभाग ने फिर से रद्दी को गोदाम में रखवाया। इसके बाद फर्म को बार-बार नोटिस दिए गए। जिनका कोई जवाब नहीं दिया गया और न ही रद्दी उठाने की प्रक्रिया पूरी की गई।