National Herald Case : अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा ‘नेशनल हेराल्ड का मामला वास्तव में बेहद अजीब और अभूतपूर्व!’

हर कंपनी को कानून के तहत अपनी देनदारी हटाने की अनुमति होती है, हमने भी तो वही किया!

303

National Herald Case : अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा ‘नेशनल हेराल्ड का मामला वास्तव में बेहद अजीब और अभूतपूर्व!’

New Delhi : नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को अदालत में दलील दी, कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का यह मामला वास्तव में बेहद अजीब और अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ अजीब नहीं, बल्कि बहुत ही अनोखा भी है। यह कथित मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है, लेकिन इसमें न कोई संपत्ति है, न संपत्ति का उपयोग या प्रदर्शन।

मामले की सुनवाई के दौरान सिंघवी ने कहा कि हर कंपनी को कानून के तहत अपनी देनदारी हटाने की अनुमति होती है। हमने भी वही किया। हमने एजीएल का कर्ज यंग इंडियन को ट्रांसफर किया, ताकि एजीएल कर्जमुक्त हो जाए। उन्होंने बताया कि यंग इंडियन एक गैर-लाभकारी कंपनी है। इसका मतलब यह है कि कंपनी लाभ, बोनस, वेतन या लाभांश नहीं बांट सकती।

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ईडी ने वर्षों तक इस मामले में कुछ नहीं किया और अचानक एक निजी शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि ये लोग कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। अगर नेशनल हेराल्ड किसी गैर-कांग्रेसी संस्था के पास चला जाए, तो यह ऐसा होगा जैसे हैमलेट नाटक हो लेकिन उसमें डेनमार्क का राजकुमार न हो।