Bhopal : कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद अपनी नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या : नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ (Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times) को लेकर इन दिनों विवाद में हैं।
मध्यप्रदेश में इस किताब पर प्रतिबन्ध लगाने की तैयारी की जा रही है। विवादों के कारण किताब की लोकप्रियता भी खासी बढ़ गई है।
इस किताब में सलमान खुर्शीद ने एक पूरा अध्याय देश में हिंदुत्व की बढ़ती विचारधारा के ऊपर लिखा है। ‘द सैफ्रान स्काई’ (The Saffran Sky) शीर्षक से लिखे इस अध्याय के पेज 113 पर उन्होंने हिंदुत्व की तुलना बोको हराम और आइएस (IS) जैसे आतंकी संगठनों से की है।
एक चैनल पर सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं की हत्या और पलायन से भी पल्ला झाड़ते हुए कहा कि बाहर हो गए तो हो गए। हम क्या करें? भाजपा ने खुर्शीद के इन दोनों बयानों पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस से सफाई की मांग की है।
कांग्रेस में सुधार की आवाज उठाने वाले नेताओं पर बरसे खुर्शीद ने कहा कि केवल सवाल उठाना ठीक नहीं है।
कांग्रेस के एक और नेता राशिद अल्वी ने कहा कि आजकल कुछ लोग जय श्रीराम का नारा लगाकर देश के लोगों को गुमराह करते हैं, ऐसे लोगों से होशियार रहना चाहिए। आज जो जय श्रीराम बोलते हैं, वे बिना नहाए ही बोलते हैं।
आज भी बहुत लोग जय श्रीराम का नारा लगाते हैं, वे सब मुनि नहीं वे निशाचर (राक्षस) हैं।