धर्मांतरण गैरकानूनी है, धर्मांतरण का प्रयास करने वाले संगठन पर की गई प्रभावी कार्रवाई-CM चौहान

मध्यप्रदेश में आतंकवाद नहीं पनपने देंगे

831
Khargone Violence

धर्मांतरण गैरकानूनी है, धर्मांतरण का प्रयास करने वाले संगठन पर की गई प्रभावी कार्रवाई-CM चौहान

भोपाल: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण नहीं होने दिया जाएगा। धर्मांतरण के प्रयास करने वाले संगठनों पर प्रभावी कार्रवाई की गई है। आतंकवाद को कुचलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज स्मार्ट उद्यान में टीवी चैनल के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में धर्मांतरण के प्रयासों में लिप्त पाए गए संगठन के सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। ,”हिज्ब उत तहरीर” संगठन के सदस्य कोचिंग सेंटर चलाने, ऑटो ड्राइवर के रूप में और दर्जी के रूप में कार्य कर धर्मांतरण के प्रयास कर रहे थे। रायसेन जिले के वन क्षेत्र में ये ट्रेनिंग कैंप भी चलाते थे। जहां प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक और राज्य में 10 लोगों की धरपकड़ हुई है वही तेलंगाना से भी ऐसे संगठन के सदस्यों को पकड़ा गया है। एटीएस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई की गई है। ऐसे तत्वों को जड़ से समाप्त किया जाएगा। इनका पैटर्न धर्मांतरण और आतंकवाद फैलाना है। इनको ऐसे प्रयास में सफल नहीं होने दिया जाएगा। गैर कानूनी कार्य करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे। पूर्व में भी नक्सली,दस्युओं और आतंकी गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को पकड़ा गया है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों को एक बड़ी सौगात के रूप में ब्याज माफी का लाभ दिया जा रहा है। पूर्व सरकार द्वारा ऋण माफी का वादा कर किसान को ऋण ग्रस्त और डिफाल्टर बनाने का कार्य किया गया। ऐसे किसानों की ब्याज की राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में गत चार दिवस में हल किए गए प्रकरणों की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अभियान के अंतर्गत आम जनता से जुड़े छोटे-छोटे कार्यो जैसे ड्राइविंग लाइसेंस,बंटवारा,अविवादित नामांतरण, विभिन्न प्रमाणपत्रों को उपलब्ध कराने, बिजली कनेक्शन,पेयजल कनेक्शन देने के लिए 31 मई तक शिविरों के माध्यम से शहरी क्षेत्र में वार्डों और ग्रामों में शिविर लगाए जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।