रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
Ratlam MP: जिले में संक्रमण की रफ्तार थमने की बजाय बढ़ रही है। प्रशासन के रोकथाम के उपाय निष्क्रिय साबित हो रहें हैं।
कोरोना के खतरे को लेकर शहर की जनता को जागरूक करने के लिए कलेक्टर और एसपी अपने वाहनों को छोड़कर दल-बल सहित सड़कों पर निकल पड़े। उन्होंने जनता को मास्क पहनने की नसीहत दी और लापरवाही बरतने पर कई दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की। इतना ही नहीं अफसरों ने बगैर मास्क वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उन्हें ओपन जेल भेजा।बता दें कि कलेक्टर एसपी का काफिला मेजिक फोर व्हीलर में अनोखे अंदाज में निकला।
काफिला शहर के दो बत्ती क्षेत्र से न्यू रोड़ लोकेन्द्र टॉकीज,सैलाना बस स्टैंड,फ्रीगंज,स्टेशन रोड, महूरोड होकर रोडवेज बस स्टैंड तक पंहुचा।
प्रशासनिक अमले में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम,एसपी गौरव तिवारी,शहर एसडीएम अभिषेक गेहलोत,नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान,तहसीलदार गोपाल सोनी और नगर निगम के अमले के साथ बड़ी संख्या में पुलिस दल मौजूद था।