Corona Attack : छतरपुर में कोरोना की दस्तक, खजुराहो में दो कोरोना पॉजिटिव..

होटल की महिला कर्मचारी और 12 साल की बच्ची मिले संक्रमित

635
Corona Attack :

Corona Attack : छतरपुर में कोरोना की दस्तक, खजुराहो में दो कोरोना पॉजिटिव..

*छतरपुर से राजेश चौरसिया*

Chhatarpur : दो नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीज सामने आए हैं। इससे स्वास्थ्य और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
फिलहाल दोनों कोरोना पॉजिटिवों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। खजुराहो में 24 वर्षीय होटल कर्मचारी और 12 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

लम्बे समय से छतरपुर जिले में कोरोना के मरीज की एंट्री नहीं हुई थी। लेकिन, पर्यटन स्थल खजुराहो में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से कोरोना (Corona Attack)ने जिले में दस्तक दे दी।

Corona Attack : छतरपुर में कोरोना की दस्तक, खजुराहो में दो कोरोना पॉजिटिव..

बुधवार को RT-PCR के 421 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें खजुराहो के होटल रेडिसन की महिला 24 वर्षीय महिला कर्मचारी और मंजूर नगर की 12 साल की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
एंटीजन किट से 224 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। जिले में अब कोरोना(Corona Attack) के दो एक्टिव केस हो गए हैं।

Corona Attack : छतरपुर में कोरोना की दस्तक, खजुराहो में दो कोरोना पॉजिटिव..

अब तक कुल पॉजिटिवों की संख्या 9838 हो गई। अभी तक 9680 मरीजों ने कोविड को मात दी है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना से 154 की मौतें हुईं हैं

  एमपी में निराश्रित निधि से नहीं चलेंगे वृद्धों के लिए डे केयर सेंटर