Coronavirus Cases: फिर बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 5335 नए मामले!

20 प्रतिशत केस ज्यादा बढ़े, इस दौरान 6 लोगों ने दम तोड़ा!

720

Coronavirus Cases: फिर बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 5335 नए मामले!

New Delhi : कोरोना के मामले फिर चिंता का विषय बन रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5 हजार 335 नए मामले दर्ज हुए। वहीं, ये आंकड़ा कल से 20% ज्यादा है, जिसका सीधा अर्थ है कि केस तेजी से अपनी रफ्तार पकड़ रहे हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में दर्ज होने वाला ये आंकड़ा पिछले 6 महीनों में सबसे ज्यादा है। इस दौरान 6 लोगों ने दम तोड़ा। वहीं, इन नए मामलों के दर्ज होने के बाद देश में यह एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 25 हजार 587 हो गई। कोरोना के अधिकतर मामले दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक में दिख रहे हैं।

यहां दर्ज हो रहे ज्यादा मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में 2, पंजाब में एक, केरल में एक शख्स की मौत हुई है। देश में इस वक्त डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32% पर है। पिछले 24 घंटे में 2826 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इस अवधि के दौरान 1993 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई।

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

बुधवार के आंकड़े को देखें तो इस दिन कोरोना के 4 हजार 435 मामले दर्ज हुए थे। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 33 हजार 719 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।