7th Pay Commission-DA Hike At Centre: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में फिर होगी बढ़ोतरी

DA 42 से बढ़कर 46 फीसदी होगा

1087
7th Pay Commission-DA Hike At Centre

7th Pay Commission-DA Hike At Centre: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में फिर होगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार महंगाई भत्ता में जबरदस्त बढ़ोतरी (DA Hike) करने जा रही है।
जिसके बाद में कर्मचारियों को मिलने वाला DA 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा।

केंद्र सरकार के सेंट्रल विस्ता के गलियारों से आ रही खबरों के अनुसार अगर यह इजाफा हो जाता है तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में हर महीने करीब 9000 रुपये का उछाल आएगा।
बता दे कि सरकार की तरफ से साल में 2 बार महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में इजाफा किया जाता है. मार्च में ही सरकार ने कर्मचारियों के DA को 4 फीसदी बढ़ाया है.

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई में फिर मिल सकती है गुड  न्यूज, सरकार दोबारा बढ़ा सकती है महंगाई भत्ता - 7th Pay Commission Central  employees may get good ...

जुलाई में होगी बढ़ोतरी
आपको बता दें सरकार ने मार्च महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया है, जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. ये इजाफा जनवरी 2023 से लागू हुआ. अब जुलाई 2023 से अगले महंगाई भत्ते का ऐलान होना है. उम्मीद है कि अगला इजाफा भी 4 फीसदी होगा.

सैलरी में होगा बंपर इजाफा
आपको बता दें बढ़ती महंगाई के बीच में कर्मचारियों के भत्ते में अच्छा इजाफा होना तय है. कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness allowance) आने वाले वक्त में सैलरी इंक्रीमेंट लेकर आ सकता है.

50 फीसदी पहुंचने पर शून्य होगा DA
महंगाई भत्ते का नियम है कि सरकार ने साल 2016 में जब 7वां वेतन आयोग लागू किया तो उस वक्त महंगाई भत्ते को शून्य कर दिया गया था. नियमों के मुताबिक, महंगाई भत्ता जैसे ही 50 फीसदी तक पहुंचेगा, इसे शून्य कर दिया जाएगा और 50 फीसदी के अनुसार जो पैसा भत्ते के रूप में कर्मचारियों को मिल रहा होगा, उसे बेसिक सैलरी यानि न्यूनतम सैलरी में जोड़ दिया जाएगा.

Old Pension Scheme: पेंशन योजना में केंद्र सरकार का बदलाव का संकेत!

7th Pay Commission : ख़ुशी से उछले केंद्रीय कर्मचारी, आने वाला है डेढ़ साल के DA का एरियर!