DA Hike in MP : अगले सप्ताह MP में कर्मचारियों का DA 4% बढ़ने के आसार! 

वित्त विभाग ने दूसरी बार चुनाव आयोग से अनुमति मांगी! 

2537

DA Hike in MP : अगले सप्ताह MP में कर्मचारियों का DA 4% बढ़ने के आसार!  

 

Bhopal : मध्य प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अगले सप्ताह 4% बढ़ाए जाने की आसार हैं। वित्त विभाग ने चुनाव आयोग से दोबारा महंगाई भत्ता 42% से बढ़ाकर 46% करने की अनुमति मांगी है। पहले भी वित्त विभाग ने प्रस्ताव भेजा था, लेकिन तब आयोग ने अनुमति नहीं दी। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को जुलाई 2023 से 46% महंगाई भत्ता दे रही है। इसका लाभ 7 लाख से अधिक नियमित कर्मचारियों को मिलेगा।

पेंशनरों की महंगाई राहत में भी इसी तरह वृद्धि की गई। प्रदेश के कर्मचारियों को इसका लाभ देने के लिए वित्त विभाग ने दीपावली के पहले चुनाव आयोग से महंगाई भत्ता 46% करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन, आयोग ने चुनाव देखते हुए प्रस्ताव रोक दिया था।

अब मतदान हो चुका है, इसलिए विभाग ने एक बार फिर अनुरोध किया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि अब अनुमति देने में कोई परेशानी नहीं है। आयोग का मार्गदर्शन मिलने पर फैसला किया जाएगा। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक इस पर निर्णय हो सकता है।