Dance Parting : ऐसा डांस जो खुशी मनाने के लिए नहीं

सड़क पर लोगों के नाचने का अद्भुत दृश्य

1966

 

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले के आदिवासी बाहुल्य गांव भुवादा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग आदिवासी नृत्य करते नजर आ रहे हैं। लेकिन,वे किसी शादी में यह नृत्य नहीं कर रहे हैं वास्तविकता में यह अंतिम यात्रा का वायरल वीडियो है।

जिले के तिरला क्षेत्र के ग्राम भुवादा में 100 वर्षीय बुजुर्ग जाम सिंह भंवर की अंतिम यात्रा में आदिवासी परंपरा के अनुसार आदिवासी नृत्य करते हुए उन्हें इस तरह अंतिम विदाई दी गई। इस गांव में ज्यादा उम्र के बुजुर्गों की मृत्यु होने पर उनकी शव यात्रा इसी तरह से मृदंग, झांज, ढोल और फेफरे के साथ नाच गाकर अंतिम विदाई दी जाती है। यह खुशी नहीं बल्कि एक तरह की आदिवासी परंपरा है।