Death of Corporation Commissioner : केरल के निगम कमिश्नर की इंदौर में मौत!

स्वच्छता का अध्ययन करने टीम के साथ आए थे, रात में तबियत बिगड़ी!

831

Death of Corporation Commissioner : केरल के निगम कमिश्नर की इंदौर में मौत!

Indore : केरल के एक नगर निगम कमिश्नर संजीव कुमार (47) की मंगलवार रात मौत हो गई। वे राज्य के 50 सदस्यों की टीम के साथ इंदौर की स्वच्छता का अध्ययन करने और देखने आए थे। सभी सदस्य बायपास की होटल प्राइड में रुके थे। सुबह एमवाय अस्पताल में उनका पोस्ट मार्टम करने के बाद शव को विशेष विमान से केरल रवाना कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, कनाड़िया थाना क्षेत्र की इस होटल में 50 सदस्यों की टीम रुकी हुई थी। इनमें केरल के एक निगम कमिश्नर संजीव कुमार भी आए रहे। रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि मंगलवार रात को भोजन करने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। सूचना के बाद इंदौर नगर निगम के अफसर मौके पर पहुंचे और उन्हें पास के निजी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार सुबह उनका पोस्टमार्टम कराया गया।

स्वच्छता में नंबर वन आने के बाद इंदौर की स्वच्छता देखने के लिए देश के अलग-अलग जगहों से कई डेलीगेट्स इंदौर आते रहते हैं। केरल की टीम भी इंदौर की स्वच्छता को देखने और इसका अध्ययन करने आई थी। लेकिन, एक निगम कमिश्नर की हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद इंदौर नगर निगम के कई अधिकारी और निगम कमिश्नर भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने केरल जिले से संपर्क कर मृतक की जानकारी ली। वहीं, शव को दोपहर तक नगर निगम द्वारा एक विशेष विमान से केरल भेजा गया। शव के साथ केरल के अधिकारियों की एक टीम भी साथ है।