Denied Need for Elections : भाजपा उम्मीदवार ने चुनाव की जरूरत को ही नकारा, कांग्रेस ने मुद्दा बनाया!

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की X पोस्ट देखिए, सावित्री ठाकुर ने क्या कहा!   

513

Denied Need for Elections : भाजपा उम्मीदवार ने चुनाव की जरूरत को ही नकारा, कांग्रेस ने मुद्दा बनाया!

Bhopal : धार संसदीय क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार सावित्री ठाकुर का एक बयान उनके गले की हड्डी बन गया। अब उनके इस बयान के वायरल होने से मुद्दा उठ गया कि क्या उन्हें लोकतांत्रिक परम्पराओं की भी जानकारी नहीं है। सावित्री ठाकुर ने एक टीवी इंटरव्यू में एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘मुझसे महिलाएं कहती है कि चुनाव की जरूरत ही क्या है? मोदी जी सबके बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं।

कांग्रेस ने उनकी इस बात को मुद्दा बना लिया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में भाजपा उम्मीदवार के बयान का वीडियो जारी करते हुए व्यंग्यात्मक टिप्पणी की है। उमंग सिंघार धार लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस चुनाव प्रभारी है।   O

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा :

चुनाव बंद कराना चाहती है, धार-महू लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर

‘मोदी जी हैं तो फिर चुनाव की तो जरूरत ही नहीं’ ये बयान मोदी भक्ति की पराकाष्ठा ही कहा जाएगा !!!

#BJP ने ऐसे अक्षम और भक्त स्तर के लोगों को उम्मीदवार बनाया है, जो लोकतंत्र को ही नहीं समझते!

#धार संसदीय सीट की #BJP उम्मीदवार श्रीमती सावित्री ठाकुर का कहना है कि ‘मोदी जी हैं तो फिर चुनाव की क्या जरूरत!’

@narendramodi जी को देखते हुए उन्होंने चुनाव की जरूरत को ही खारिज कर दिया। ऐसी अलोकतांत्रिक बातें करने वाली नेता को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है!

ऐसा लगता है कि धार की #BJP उम्मीदवार को संविधान की व्यवस्थाओं तक का ज्ञान नहीं है। लगता है वे देश में तानाशाही लाना चाहती हैं।

सावित्री मैडम देश की आजादी को 75 साल हो गए! चुनाव बंद करना चाहती है क्षेत्र की लोकसभा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर से पहले भी देश था … और बाद में भी रहेगा!

आपकी भक्ति ने आपको पद दिलाया

लेकिन जनता आपको हरा कर अपनी शक्ति दिखायेगी!

पिछले चुनाव में टिकट कटा था सावित्री ठाकुर का 

भाजपा उम्मीदवार सावित्री ठाकुर 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ी और जीती थी। लेकिन, 2019 के चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। भाजपा ने इस बार उन्हें फिर उम्मीदवार बनाया है। लेकिन, उनकी उम्मीदवारी पर पार्टी में काफी विरोध होने की ख़बरें सामने आई थी। बताया गया कि भाजपा के दिल्ली के नेताओं तक यह विरोध दर्ज करवाया गया था। लेकिन, पार्टी ने टिकट में कोई बदलाव नहीं किया।

निजी जमीन पर सांसद निधि निर्माण 

कांग्रेस ने सावित्री ठाकुर के पिछले संसदीय कार्यकाल में धरमपुरी में निजी जमीन पर सांसद निधि से एक भवन बनाए जाने को भी मुद्दा बनाकर शिकायत की थी। कांग्रेस उम्मीदवार ने इसे अदालत में उठाने की भी बात कही थी। क्योंकि, निजी जमीन पर सांसद निधि से निर्माण नहीं कराया जा सकता। लेकिन, फ़िलहाल भाजपा उम्मीदवार का बयान खासा चर्चित हो रहा है।