Deputy Speaker Jumped : महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर मंत्रालय की 3री मंजिल से कूदे, नीचे जाल लगा होने से जान बची!

201
Deputy Speaker Jumped

Deputy Speaker Jumped : महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर मंत्रालय की 3री मंजिल से कूदे, नीचे जाल लगा होने से जान बची!

धनगर समाज को ST का दर्जा दिए जाने का विरोध किया, CM ने बात नहीं मानी तो कूद गए!

Mumbai : महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवल ने शुक्रवार को मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उनके साथ विधायक हीरामन खोसकर भी कूद पड़े। हालांकि, नीचे जाल बंधा होने से उनकी जान बच गई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार गुट के विधायक हैं। वे धनगर समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने के फैसले का विरोध कर रहे हैं। दोनों ​​​​​​आदिवासी विधायक जाल में फंस गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बाहर निकाला।

ऊंचाई से गिरने के कारण झिरवल की गर्दन पर चोट आई है। उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया है। उनकी जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम मंत्रालय पहुंची है।

Also Read: New CS Anurag Jain: प्रशासनिक कसावट, सुशासन,निवेश बढ़ाने और यातायात को व्यवस्थित करने की चुनौतियों पर रहेगा फोकस 

धनगर समाज को एसटी का दर्जा देने के खिलाफ एनसीपी विधायक शिंदे सरकार के धनगर समाज को एसटी का दर्जा दिए जाने के फैसले के खिलाफ हैं। वे अपनी ही सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। इस मामले को लेकर झिरवल और अन्य आदिवासी विधायकों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। हालांकि, जब बात नहीं बनी तो उन्होंने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। झिरवल और खोसकर ने आदिवासी समुदाय के समर्थन में नारे भी लगाए। घटना के बाद मंत्रालय में कामकाज ठप हो गया।

नरहरि झिरवल ने मुख्यमंत्री शिंदे ​​​​​​से मुलाकात से पहले चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि वे हमारी बात नहीं सुनेंगे तो हमारे पास प्लान बी तैयार है। झिरवल ने कहा कि हम एसटी आरक्षण को प्रभावित नहीं होने देना चाहते हैं। इसके बाद एक घंटे के अंदर उन्होंने मंत्रालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर अपना गुस्सा जाहिर किया।