Mediawala की ‘राजधानी पत्रकारिता महोत्सव’ में चर्चा

818
Mediawala

Mediawala

भोपाल: पत्रकारिता ऐसी दुनिया है जिसमें अथक परिश्रम के बाद भी सफलता मुश्किल से मिलती है। लेकिन, Mediawala वेब पोर्टल इस मामले में खुशनसीब है कि उसे परिश्रम के बाद सफलता भी मिली और उसे सराहा भी गया।

भोपाल में सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘राजधानी पत्रकारिता महोत्सव’ में कोरोना काल के दौरान Mediawala (मीडियावाला) द्वारा प्रस्तुत की गई सकारात्मक खबरों की भी चर्चा हुई।

सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब‘ के राष्ट्रीय संयोजक विजय दास ने कहा कि Mediawala वेब पोर्टल ने बहुत कम समय में खबरों की दुनिया में अपनी पहचान बनाई और ख्याति अर्जित की। जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त संचालक और मध्यप्रदेश माध्यम के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुरेश तिवारी ने अपने अनुभव, विशेषज्ञता और संपर्क के आधार पर, दिन रात काम कर इसे पाठकों के बीच लोकप्रिय बनाया और आज भी इसी कोशिश में लगे हैं कि पाठकों तक ताजातरीन खबरें और जानकारियाँ कितनी तत्परता से पहुंचाई जाए।

प्रदेश के साथ ही देश-विदेश में Mediawala वेब पोर्टल के पाठक बढ़ते जा रहे हैं। इसमें समाचार और विचार दोनों का संयोजन है।

सुरेश तिवारी ने साबित कर दिया कि रिटायर होने के बाद भी यदि हिम्मत, हौसला और जज्बा हो तो कोई कार्य कठिन नहीं है। कोरोना काल जैसे संकटकालीन समय में पत्रकारों ने अपने परिश्रम में कमी नहीं आने दी और Mediawala उसका सबसे सटीक उदाहरण माना जा सकता है।

Also Read: MP के CM शिवराज ने PM मोदी से मुलाकात की,सुराज अभियान से अवगत कराया!

Mediawala और श्री सुरेश तिवारी के संबंध में प्रस्तुत विचारों का उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, कृषि मंत्री कमल पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी, सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर, एनके सिंह, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।