जिला प्रशासन ने 20 एकड़ जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

477

जिला प्रशासन ने 20 एकड़ जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

भोपाल. सेवानिया गौंड गांव स्थित न्यायिक अकादमी के पास आज सुबह जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की। इधर 20 एकड़ जमीन पर लंबे समय से कब्जा करने वाले हर्ष गोकुल दास से जमीन का कब्जा जिला प्रशासन ने वापस ले लिया है। तहसीलदार अवनीश मिश्रा ने बताया कि यह जमीन गोकुल दास को लीज पर दी गई थी। जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उसके बाद इस जमीन पर उनके बेटे हर्ष ने कब्जा कर रखा था। चूंकि जमीन की लीज खत्म हो गई है।

इसलिए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। हर्ष गोकुल दास ने जमीन पर बंगाले, कुछ मकान और गोदाम बना रखे थे। जिनको तोड़ा जा रहा है। यह कार्यवाही आज सुबह 11 बजे शुरू हुई। खबर लिखे जाने तक कार्यवाही चल रही थी। जमीन की कीमत 100 करोड़ से अधिक है। जिसे जिला प्रशासन द्वारा कब्जा लेकर पुनर्स्थापन किया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान एसडीएम टीटी नगर संतोष बिटोलिया, पुलिस बल समेत नगर निगम के अफसर मौके पर थे।

देखिए वीडियो-