BJP:चुनाव से पहले कई जिलों में होगा कार्यकारिणी में बदलाव, प्रदेश संगठन देगा मंजूरी

718
Pachmarhi
Election

BJP:चुनाव से पहले कई जिलों में होगा कार्यकारिणी में बदलाव, प्रदेश संगठन देगा मंजूरी

भोपाल
प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों को एडजस्ट करने के लिए कई जिलों की कार्यकारिणी में बदलाव किए जाने की तैयारी है। इसके साथ ही प्रदेश के उन जिलों की कार्यकारिणी में भी बदलाव किए जा सकते हैं जहां नए जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। जिला अध्यक्षोंं द्वारा इसको लेकर स्थानीय स्तर पर पार्टी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आने वाली दिक्कतों की जानकारी के बाद बीजेपी संगठन इस पर सहमत हो गया है।
विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के दर्जन भर जिलों में बीजेपी जिला कार्यकारिणी में बदलाव किए जाएंगे। खासतौर पर ग्वालियर चंबल संभाग में इस पर बीजेपी का फोकस अधिक है। ऐसे में संगठन चाहता है कि चुनाव से पहले सभी जिलों में ऐसी कार्यकारिणी बन जाए ताकि जिला अध्यक्ष को यह शिकायत न रहे कि कार्यकारिणी के सदस्य सहयोग नहीं कर रहे हैं। कुछ जिलों में जिला अध्यक्ष बदल दिए जाने से जिला पदाधिकारियों द्वारा सहयोग नहीं किए जाने की शिकायत प्रदेश संगठन तक पहुंची है।

ग्वालियर और गुना की सूची जल्द

बीजेपी ने पिछले छह माह में करीब डेढ़ दर्जन जिलों के जिला अध्यक्षों को बदला है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसी तारतम्य में ग्वालियर और गुना की सूची जल्द आ सकती है। ये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के प्रभाव क्षेत्र में गिने जाते हैं। यहां खासतौर पर सिंधिया समर्थकों का एडजस्टमेंट करना संगठन के लिए चुनौती है। इसी के चलते गुना और ग्वालियर के जिला अध्यक्षों से संगठन ने पदाधिकारियों की प्रस्तावित सूची मांगी है। गुना में तीन साल में दो जिला अध्यक्ष बने हैं और वर्तमान जिला अध्यक्ष कई बार कह चुके हैं कि पूर्व अध्यक्ष की कार्यकारिणी में शामिल सदस्य सहयोग नहीं कर रहे हैं। वहीं ग्वालियर में एक बार ही जिला अध्यक्ष बदले हैं पर वहां भी कार्यकारिणी पुरानी ही है। सूत्रों का कहना है जिलों से आई प्रस्तावित कार्यकारिणी पर मंथन कर एक दो दिनों में पदाधिकारी और कार्यकारिणी की सूची जारी की जा सकती है। इसके लिए सभी वरिष्ठ नेताओं के समर्थकों के नाम चिन्हित कर उन्हें पद देने का काम किया जा सकता है। ऐसी ही स्थिति उन बाकी जिलों में भी है जहां नए अध्यक्ष बनाए गए हैं।

हर कार्यकर्ता को काम देने की तैयारी

चुनावी समय नजदीक होने के कारण बीजेपी हर कार्यकर्ता को काम देना चाहती है। इसलिए यह विचार भी किया जा रहा है कि पुरानी कार्यकारिणी में शामिल जिन कार्यकतार्ओं को हटाया जाएगा उन्हें क्या नई जिम्मेदारी दी जाएगी। संगठन इसके लिए भी प्लानिंग कर रहा है कि उन्हें कोई नया काम दिया जाए ताकि वे चुनावी प्रक्रिया में एक्टिव रहें।