District Hospital – Duty Doctor के साथ मारपीट, जानिए क्या है पूरा मामला

1077
District Hospital

District Hospital

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी District Hospital में Duty Doctor पंकज महाजन को हॉस्पिटल आए युवक ने मारपीट की, डॉक्टर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया

बड़वानी-जिला अस्पताल में रविवार रात्रि Duty Doctor से मारपीट का मामला सामने आया है. टीआई राजेश यादव ने बताया कि District Hospital के डॉक्टर पंकज महाजन सहित अन्य कुछ डॉक्टर्स कोतवाली में आए. इस दौरान उन्होंने एक शिकायती आवेदन सौंपा जिसमें बताया कि रविवार रात्रि करीब 8.30 बजे District Hospital के डॉक्टर पंकज महाजन ड्यूटी पर थे तब ग्राम सजवानी निवासी पंकज भिलाला ने चांटा मार दिया.डॉ महाजन ने संबंधित युवक के विरुद्ध FIR दर्ज करवाई है.

Also Read: Unique Celebration on arrival of GIRL CHILD, जानिए क्या नया किया गया इस मौक़े पर

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम सजवानी निवासी पंकज भिलाला जिला अस्पताल में अपने दोस्त लखन शर्मा को देखने आया था, जहां किसी बात को लेकर डॉक्टर और भिलाला के बीच विवाद हो गया इसी बीच भिलाला ने डॉक्टर को चांटा मार दिया। पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध FIR दर्ज की और उसे हिरासत में लिया. मामले की जांच की जा रही

Also Read: Bishthan Tribal Death: SP को हटाने के निर्णय का Social Media पर तीखा विरोध

 देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं

– पंकज महाजन (डॉक्टर)

– राजेश यादव (थाना प्रभारी)