Doctor Honored in Delhi : कैंसर के भय से मुक्त कराने वाले डॉक्टर का दिल्ली में सम्मान!

'भारत गौरव रत्नश्री' से सम्मानित, मरीजों में डॉ छारी के नाम से लोकप्रिय!

1516

Doctor Honored in Delhi : कैंसर के भय से मुक्त कराने वाले डॉक्टर का दिल्ली में सम्मान!

Ashoknagar : कैंसर के इलाज में नवाचार करने वाले अशोकनगर के सीएमएचओ डॉ नीरज छारी को दिल्ली में सम्मानित किया गया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में पहली कैंसर केयर क्लीनिक की स्थापना 14 मई 2022 को की थी। ये प्रदेश के किसी भी जिला चिकित्सालय में अपने आप में नया प्रयोग था। डॉ नीरज कुमार छारी जाने-माने कैंसर विशेषज्ञ हैं।

वे देश के विख्यात कैंसर संस्थान टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई से फेलोशिप प्राप्त सर्जन हैं। वे जिस भी जिले में पदस्थ रहे उन्होंने गरीब कैंसर मरीजों का हर संभव बेहतर इलाज किया। जब वे धार जिला चिकित्सालय में पदस्थ थे, काम के प्रति उनकी लगन और नवाचार को देखकर लोगों ने उन्हें डॉ रैंचों की उपाधि दी थी।

IMG 20230608 WA0024

अशोकनगर जैसी छोटी जगह और अस्पताल में सीमित संसाधनों के साथ उन्होंने पहली कैंसर केयर क्लीनिक स्थापित की। यहां कैंसर ओपीडी में मरीजों को देखना, बायोप्सी करना, ऑपरेशन तथा कीमोथेरेपी भी दी जाती है। शासकीय कैंसर चिकित्सालय एमवाय हॉस्पिटल इंदौर के अधीक्षक डॉ रमेश आर्य से अनुबंध कर यहां निःशुल्क कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी दी जाती है और टेली कंसल्टेशन से इलाज दिया जाता है।

IMG 20230608 WA0025

सप्ताह में तीन दिन मंगल,गुरु तथा शनिवार को विधिवत कैंसर केयर क्लिनिक में ओपीडी संचालित की जाती है। मंगलवार की ओपीडी स्तन कैंसर सर्जन सीएमएचओ डॉ नीरज कुमार छारी स्वयं देखते हैं, जो कि देश के विख्यात कैंसर संस्थान टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई से फेलोशिप प्राप्त सर्जन हैं।। मंगलवार की ओपीडी ईएनटी सर्जन तथा डेंटल सर्जन देखते हैं। शनिवार की ओपीडी गाइनेकोलॉजिस्ट देखते हैं।

करीब 215 मरीजों को लाभ हुआ
अशोकनगर के अस्पताल में कैंसर केयर क्लीनिक खुलने के बाद से यहां अब तक 300 से ज्यादा कैंसर मरीजों की ओपीडी देखी गई। सीएमएचओ डॉ छारी एवं उनकी टीम ने अभी तक 20 मेजर तथा 75 से अधिक माइनर ऑपरेशन सफलता से निःशुल्क किए हैं। इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से करीब 215 मरीजों को लाभ पहुंचा।

कैंसर केयर क्लिनिक जैसे जटिल काम में सफलता
काम के प्रति बेहद अनुशासित और गरीबों के प्रति सहृदयता रखने वाले डॉ छारी ने अशोकनगर की कलेक्टर आर उमा माहेश्वरी के मार्गदर्शन में नवाचार करके इस छोटी सी जगह में कैंसर केयर क्लिनिक जैसा जटिल काम शुरू किया। जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज की तरह सर्जिकल स्टूडेंट (आरएसओ) नहीं होते। इस वजह से मरीज का ढंग से वर्कअप नहीं हो पाना मुश्किल है। इस कारण ऑपरेशन के बाद उनके फॉलोअप में परेशानी आती है। लेकिन, पूर्व में सर्जरी कार्य करने वाली डॉ हर्षिता शुक्ला की मदद से ओपीडी एवं ऑपरेशन जैसे कार्यों को ठीक से संचालित किया जा रहा है। फ़िलहाल वे सर्जन डॉ विकास सिंह की सेवाएं लेकर सीएमएचओ डॉ छारी सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे हैं।

सीएमएचओ डॉ छारी के काम की सराहना
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा अशोकनगर के विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने सोशल मीडिया के माध्यम से डॉ नीरज छारी तथा उनकी टीम की कैंसर के क्षेत्र में नवाचार को लेकर सराहना कर चुके हैं।