Doctor’s Entrance Scam: एम्स में डॉक्टरों की भर्ती घोटाला, केंद्र ने मांगा जबाव

209

Doctor’s Entrance Scam: एम्स में डॉक्टरों की भर्ती घोटाला, केंद्र ने मांगा जबाव

भोपाल। एम्स में अस्पताल अधीक्षक सहित डॉक्टरों की भर्ती मामले में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। यह मामला 2012 का है। एम्स की शुरूआत के दौरान 56 डॉक्टरों की नियुक्तियां की गर्इं थीं। इनमें से कई नियुक्तियों को बिना योग्यता का माना गया है। इस मामले में जांच कमेटी का गठन किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अब एक बार फिर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। मामला इसलिए खास है क्योंकि जिन नियुक्तियों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, उनमें एम्स के वर्तमान अधीक्षक डॉ. शशांक पुरवार का नाम भी शामिल है।

रिपोर्ट के अनुसार डॉ. पुरवार की एमडी माइक्रो बायोलॉजी 2006 में ही पूरी हुई। असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर 20 नवंबर 2006 को जॉइन किया। इस दौरान एम्स में ज्वाईनिंग के समय उनका एक्सीपीरियंस दो माह चार दिन कम था। ऐसे ही 14 डॉक्टरों के नाम शामिल है। जिनका या तो एक्सपीरियंस कम था या उनके पास डिग्री तक नहीं थी।