Inter-state Smuggler arrested: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मशहूर फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजा तस्करी, 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

244

Inter-state Smuggler arrested: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मशहूर फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजा तस्करी, 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

तस्करी का स्टाइल देख पुलिस भी हैरान!

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशीले मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते हुए 4 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

इन तस्करों के तस्करी का स्टाइल देखकर पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि ये तस्कर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मशहूर फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजा तस्करी को अंजाम दे रहे थे।

दरअसल, इन शातिर तस्करों ने मारुती सुजुकी इको वैन (चार पहिया वाहन) में सीट के नीचे लोहे के एक चेंबर में करीब 40 किलो गांजा छिपाकर रखा, जिसकी कीमत लाखों में है। वैन के नीचे बनाए गए चेंबर का वीडियो भी सामने आया है। मामला थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र का है।नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग राधास्वामी नगर के पास गांजा का सप्लाई करने आने वाले हैं। जिसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम तस्करों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची, इस दौरान उन्होंने मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर मारुती सुजुकी इको वैन में बैठे 4 तस्करों को घेराबंदीकर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम संतोष साहू, तुलेश्वर साहू, इतवारी नागर्ची और नीरज ताम्रकार बताया।

टीम के सदस्यों ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि गाड़ी की सीट के नीचे बने चेंबर में अलग-अलग पैकेटों में करीब 40 किलों गांजा रखा हुआ था।पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।