Don’t Carry These Medicines : अब इस देश में ये दवाइयां और कुछ सामान प्रतिबंधित!

अप्रूव दवाइयां ही ले जाने की इजाजत होगी, पकड़े गए तो जुर्माना! 

675

Don’t Carry These Medicines : अब इस देश में ये दवाइयां और कुछ सामान प्रतिबंधित!

New Delhi : दुबई से कहीं घूमने जाने वालों के लिए ये चेतावनी है कि वे अपने बैग में कुछ प्रतिबंधित दवाइयां और सामान बिल्कुल न रखें। यदि किसी यात्री ने ऐसा किया, तो वो मुसीबत में पड़ सकता है। संभव है कि ऐसे यात्री को आगे के सफर से रोक दिया जाए। यात्री फ्लाइट में जरूरी दवाइयां और जरूरी सामान अपने केबिन बैग में आसानी से ले जा सकते थे। लेकिन, अब दुबई जाने वाली फ्लाइट्स में ऐसा नहीं होगा।

नए नियमों के मुताबिक अब सिर्फ कुछ तय की गई और अप्रूव दवाइयां ही ले जाने की इजाजत होगी। इसलिए अगर आप दुबई जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो एक बार पूरी जानकारी ले लें। जब भी हम किसी विदेश घूमने-फिरने के लिए जाते हैं, तो हमेशा अपनी हर एक जरूरी चीज साथ में रखकर ले जाते हैं, ना जाने कब किस चीज की जरूरत पड़ जाए, फिर चाहे वो कपड़े हो या दवाइयां हो। लेकिन, दुबई के लिए ये आसान नहीं होगा।

 

इन चीजों को ले जाना प्रतिबंधित  

– कोकीन, हेरोइन, अफीम।

– चक्कर आने वाली या नशे की दवाइयां।

– खाने और जानवरों से जुड़ी चीजें।

– सुपारी और कुछ खास जड़ी-बूटियां।

– हाथी दांत या गैंडे के सींग से बनी चीजें।

– तीन परत वाला मछली पकड़ने का जाल।

– किताबें और ऐतिहासिक चीजें।

– तेल से बनी पेंटिंग, कुछ फोटो और किताबें।

– पत्थर की मूर्तियां और धार्मिक चीजें।

अन्य प्रतिबंधित चीजें

– नकली पैसे।

– घर का बना खाना।

इनमें से कुछ चीजें अनुमति या शुल्क के साथ यात्री ले जा सकते हैं। अगर पहले से इजाजत हो या यात्री शुल्क देने को तैयार हों, तो ये चीजें आप ला सकते हैं।

– खाद और पौधे।

– मेडिकल डिवाइस और कुछ दवाइयां।

– सीमित मात्रा में कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स।

– वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइस

– शराब, ई-सिगरेट और इलेक्ट्रॉनिक हुक्का।

दुबई में बैन की गई दवाइयां

दुबई यात्रा के दौरान कुछ दवाइयां ले जाना सख्त मना है। इन दवाइयों की लिस्ट दी गई है जिन्हें साथ ले जाना बैन है। ये हैं Betamethadol, Alpha-methylfentanyl, Cannabis, Codoxime, Fentanyl, Poppy Straw Concentrate, Methadone, Oxycodone, Teri Meperidine, Cathinone, Codeine, Amphetamine.

सावधानी जरूरी है

दुबई रवाना होने से पहले हैंड बैग और चेक-इन बैग की अच्छे से जांच कर लें। अगर इनमें से कोई भी दवा किसी के बैग में मिली, तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। इसलिए हर चीज हल्की पैक करें, लेकिन सही चीजें पैक करें।