Drone Danned : उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान इंदौर एयरपोर्ट के 3 किमी क्षेत्र में ड्रोन पर प्रतिबंध!

इस वीवीआईपी यात्रा के दौरान पुलिस 'एंटी ड्रोन सिस्टम डिवाइस' का भी प्रयोग करेगी!

133

Drone Danned : उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान इंदौर एयरपोर्ट के 3 किमी क्षेत्र में ड्रोन पर प्रतिबंध!

Indore : उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के इंदौर एयरपोर्ट आगमन के मद्देनजर पुलिस ने वीवीआईपी सुरक्षा के तहत विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने अपने एक आदेश में एयरपोर्ट के तीन किमी की परिधि में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया। आदेश में कहा गया कि उपराष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान की अवधि में किसी भी तरह का ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित होगा।

जानकारी मिली है कि इंदौर पुलिस ने वीवीआईपी की सुरक्षा को चुस्त और सुरक्षित बनाने के लिए ‘एंटी ड्रोन सिस्टम डिवाइस’ को अपने सुरक्षा तंत्र में शामिल किया है। इस डिवाइस का परीक्षण हाल ही में कनाड़िया थाने में सफलता के साथ किया गया।

IMG 20241112 WA0046

नजर रखने में यह सिस्टम सक्षम

अतिरिक्त डीसीपी अमरेंद्र सिंह चौहान के मुताबिक, यह डिवाइस हाईराइज बिल्डिंग पर दूरबीनधारी जवानों की तरह एक व्यापक क्षेत्र में नजर रखने में सक्षम है। यह सिस्टम एक किलोमीटर के दायरे में आसमान में किसी भी अज्ञात ड्रोन या संदिग्ध वस्तु को पहचानने में सक्षम है। कोई ड्रोन या संदिग्ध वस्तु इस दायरे में आती है, तो डिवाइस से एक अलार्म बज उठता है और वह वस्तु की तस्वीर भी लेता है। पुलिस विभाग का दावा है कि प्रदेश में पहली बार इस तरह की उन्नत तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। यह संभावित खतरे की स्थिति में प्रतिक्रिया देने में सक्षम है।

इस डिवाइस का पहला उपयोग 12 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इंदौर दौरे के दौरान किया जाएगा। उपराष्ट्रपति इस दौरे में शहर के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे और उज्जैन में आयोजित 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इस मौके पर सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए, जिसमें ‘एंटी ड्रोन सिस्टम डिवाइस’ का प्रयोग पहली बार किया जाएगा।

IMG 20241112 WA0047

इस नई तकनीक के जरिए पुलिस उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने देना चाहती। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह, डीसीपी जोन 2 अभिनय विश्वकर्मा और पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इस परीक्षण के दौरान इस तकनीक को सफलतापूर्वक परखते हुए डिवाइस बनाने वाली टीम की सराहना की। इस नई तकनीक से पुलिस विभाग को न केवल वीवीआईपी सुरक्षा बल्कि विभिन्न प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी बेहतर सुरक्षा देने में मदद मिलेगी।

यह हवाई सुरक्षा की श्रेष्ठ डिवाइस

तकनीक के क्षेत्र में यह डिवाइस महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आज के समय में ड्रोन के बढ़ते उपयोग के कारण सुरक्षा में जोखिम बढ़ गए हैं। ऐसे में, इंदौर पुलिस का यह प्रयास सुरक्षा तकनीक को अपनाने और शहर को अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस डिवाइस के निर्माण में ‘पिसर्व टेक्नोलॉजी’ के विशेषज्ञों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।