Drug Trafficking Network : इंदौर में MD ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क, नागपुर से आया ‘ड्रग डीलर’ प्रशांत गिरफ्तार! 

₹54 लाख की ड्रग सप्लाई से जुड़े उसके तार, ज्यादा कमाई के चक्कर में फंसा!

298

Drug Trafficking Network : इंदौर में MD ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क, नागपुर से आया ‘ड्रग डीलर’ प्रशांत गिरफ्तार! 

Indore : शहर में नशे का कारोबार अब सीमाओं को पार कर रहा है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह के चौथे सदस्य को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। नागपुर (महाराष्ट्र) निवासी प्रशांत ठुमरे (उम्र 37) जो होटल में काम करता था, जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में मादक पदार्थों की तस्करी में उतर गया। पुलिस के अनुसार, प्रशांत इंदौर में पहले से गिरफ्तार गैंग के सरगना गनी पटेल से संपर्क साधने आया था। जांच में पता चला कि वह ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को और फैलाने की मंशा से शहर पहुंचा था।

अब तक की गिरफ्तारी

– गनी पटेल (इंदौर)

– मोहसिन मेव (जावरा, रतलाम)

– अब्दुल करीम उर्फ राजा (जावरा, रतलाम)

इन तीनों के पास से 54.78 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 54 लाख रुपए आंकी गई। प्रशांत की गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना और तकनीकी निगरानी के बाद मारीमाता चौराहा क्षेत्र से की गई। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में ड्रग्स के इस पूरे अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा होगा।

फिलहाल आरोपी को NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इंदौर में मादक पदार्थों की बढ़ती तस्करी को देखते हुए पुलिस की यह कार्यवाही बेहद अहम मानी जा रही है।