
Drunk Female Teacher’s Uproar : स्कूल के बच्चे और स्टाफ शराबी महिला शिक्षक की करतूतों से परेशान, हंगामे की शिकायत!
धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : जिले की मनावर तहसील के सिंघाना के प्राथमिक स्कूल की महिला शिक्षक पर शराब के नशे में स्कूल में हंगामा करने का आरोप लगा है। इस शराबी महिला शिक्षक का हंगामा करते वीडियो भी सामने आया। इस मामले को लेकर स्टाफ ने उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की है। साथ ही प्राथमिक विद्यालय की इस शिक्षिका पर नशे में अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगा है।
ये मामला जिले की मनावर तहसील के ग्राम सिंघाना के प्राथमिक विद्यालय का है जहां पदस्थ शिक्षिका कविता कोचे के खिलाफ गंभीर आरोपों की शिकायत सामने आई है। विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों द्वारा, संयुक्त रूप से की गई लिखित शिकायत में पूरे घटनाक्रम का उल्लेख किया गया। शिकायत में कहा गया कि कविता कोचे द्वारा आए दिन शराब के नशे में विद्यालय आकर स्टाफ एवं विद्यार्थियों के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है, जिससे विद्यालय का वातावरण प्रभावित हो रहा है।
प्राचार्य बालक हाई स्कूल, सिंघाना (मनावर) जयेश बघेल ने कहा कि उन्हें घटना की लिखित में शिकायत मिली है, अब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लिखित में शिकायत होना जरूरी है। स्कूल की प्राचार्य श्रीमती राठौर ने बताया कि पहले भी कविता कोचे नशे की हालत में स्कूल आती रही है। उन्हें समझाया भी गया, पर वे नहीं मानी। वे फिर शराब पीकर स्कूल पहुंची थी। जब वे नहीं मानी, तो उनकी शिकायत की गई है।
शिकायत के साथ प्रस्तुत पंचनामे पर विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य शिक्षकों के हस्ताक्षर हैं। शिक्षकों का कहना है कि कविता कोचे का यह व्यवहार न केवल स्कूल के अनुशासन को प्रभावित कर रहा है, बल्कि बच्चों के मानसिक विकास और अनुशासन पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। स्कूल के स्टाफ के अनुसार यह स्थिति पिछले कई दिनों से लगातार बनी हुई है। कई बार मौखिक समझाइश देने के बावजूद उनकी आदतों में कोई सुधार नहीं हुआ। इस गंभीर मामले को लेकर अब प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
धार जिले के आदिवासी अंचलों के सरकारी स्कूल की दुर्दशा के मामले अकसर सामने आते रहते है। कही स्कूलों के ताले ही नहीं खुलते तो कही शिक्षक ही नदारद रहते है। ग्रामीण अंचलों के अधिकांश स्कूलों की हालत बदतर ही मिलेगी। लेकिन, कोई महिला शिक्षक शराब पीकर स्कूल आए और हंगामा करे, ऐसी घटना पहली बार सामने आई है।





