Apple iPhone के डूप्लीकेट प्रोडक्ट शहर में, कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर 4 दुकान संचालकों पर मुकदमा दर्ज

593

Apple iPhone के डूप्लीकेट प्रोडक्ट शहर में

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam MP: दुनिया का सबसे महंगा ब्रांडेड मोबाइल फोन एपल (Apple iPhone) जो अब रतलाम में उपलब्ध है वह भी कम दामों में हां हम बात कर रहे हैं। रतलाम के मोबाइल बाजार से घराए उन दुकानदारों की जो नामी कंपनी के मोबाइल फोन को असेम्बल कर सस्ते दामों में ग्राहकों को विकृय कर रहे थे।

साथ ही दिल्ली से इस ब्रांडेड मोबाइल की नकली एसेसरीज लाकर नकली मोबाइल को इन एसेसरीज का जामा पहनाने के बाद बाजार में ग्राहकों को सस्ते दामों पर धड़ल्ले से बेच रहे थे।

Apple iPhone के डूप्लीकेट प्रोडक्ट शहर में

बता दें कि शहर में नकली लोगो (चिन्ह) लगाकर एसेसरीज बेचने के मामले में गुजरात से आए एप्पल कंपनी के अधिकारी विशाल सिंह जडेजा ने रतलाम पंहुचकर पुलिस को लिखित शिकायत दी थी. जिनकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई मोबाइल व मोबाइल एसेसरीज दुकानों की तलाशी ली. जिसमें नकली एप्पल आईफोन लोगो लगी एसेसरीज मिली.

यह नकली आईफोन एप्पल  (Apple iPhone)  लोगो कहा बनाए जाते हैं, एसेसरीज कहां से आती है. इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. ज्यादातर मोबाइल दुकान संचालक ने बताया कि सारी एसेसरीज दिल्ली से लाई जाती है. जहां कम्पनी के लोगो की मोबाइल एसेसरीज मिल जाती है, जिनमें मोबाइल कवर, मोबाइल चार्जर, केबल, सभी नकली लोगो लगे एसेसरीज मिल जाते हैं.

गुजरात से आए कम्पनी के अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई

स्टेशन रोड थाना पुलिस के मुताबिक ग्रीफीन इंटेलेक्चुल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मुंबई के रिजनल मैनेजर विशाल सिंह पिता हीरासिंह जड़ेजा निवासी मधुकुंज सोसायटी मणीनगर अहमदाबाद (पूर्व) द्वारा रतलाम में मोबाइल दुकानों पर कंपनी का नकली सामान बेचे जाने की बात सामने आई।कम्पनी के जड़ेजा ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में की थी जिस पर उन्होंने रतलाम के न्यूरोड स्थित सिद्धि विनायक मोबाइल की दुकान पर एप्पल कंपनी के नाम पर नकली सामान बेचे जाने का बताया।

Also Read: Be happy: दुनिया के Top-10 Expensive Petrol Cities की सूची में एक भी शहर भारत का नहीं 

शिकायत पर थाने के एएसआई प्रदीप शर्मा शिकायतकर्ता के साथ सिद्धी विनायक मोबाइल दुकान पर पहुंचे जहां सामान खंगाला तो वहां एप्पल कंपनी के नकली लोगो लगे मोबाइल एसेसरीज सहित कई तरह का सामान मिला जिसमें मोबाइल कवर 60 नग, दस इयरप्रो, 10 इयरपाड, 6 एडोपेटर के अलावा 29 नग ब्लूटूथ, पचास बेक कवर स्टीकर और दो आईपेड कवर मिले। जिन पर एप्पल कंपनी के लोगो लगे हुए थे। जिन्हें जप्त किया।

थाना स्टेशन रोड़ पुलिस के अनुसार इस मामले में फरियादी विशाल सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने समीर निवासी जनता नगर नयागांव के खिलाफ कॉपी राईट एक्ट में अपराध कायम किया है।इस दुकान के अलावा विशाल जड़ेजा एक घंटे बाद ही न्यूरोड पर ही गुजराती स्कूल के सामने हातमी मोबाइल शॉप पर पहुंचे तो वहां भी डूप्लीकेट एप्पल कंपनी का सामान मिला।

Also Read: Corona Positive : जबलपुर कमिश्नर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए 

पुलिस के मुताबिक फरियादी विशाल सिंह को इस दुकान पर नकली एप्पल कंपनी के ढाई सौ से ज्यादा मोबाइल कवर मिले वहीं दो पावर एडाप्टर,ग्यारह एडाप्टर,दो केबल के अलावा सात नग आईपेड चार्जर मिले।

फरियादी ने पुलिस को बताया कि इन सामान पर एप्पल कंपनी के लोगो लगाकर विक्रय किया जा रहा था। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने आशिक मुल्लाजवाला निवासी बोहरा बाखल कादरी कॉलोनी के खिलाफ भी कॉपी राईट में अपराध दर्ज किया।

थाना पुलिस ने स्टेडियम मार्केट की जे.एस.एम.ट्रेडर्स की दुकान के अलावा दोबत्ती चौराहे स्थित पीडीएसके मोबाइल दुकान पर भी नकली एप्पल कंपनी के लोगो लगा सामान होने पर दुकान संचालक पर अपराध कायम किया है।

Apple iPhone के डूप्लीकेट प्रोडक्ट शहर में, कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर 4 दुकान संचालकों पर मुकदमा दर्ज

पुलिस के मुताबिक शिवम पालीवाल निवासी वेदव्यास कॉलोनी की जे.एस.एम.ट्रेडर्स की दुकान पर एप्पल कंपनी के नकली एक सौ तैंतीस मोबाइल कवर, पांच एयरपोड, तीन एडाप्टर, आधा दर्जन चार्जिंग केबल और एक आईपेड चार्जर को विक्रय किया जाना पाया।

वहीं गुलमोहर कॉलोनी के पंकज जैन की पीडीएसके. मोबाइल दुकान पर नकली एप्पल कंपनी के नौ मोबाइल कवर, एक वाच चार्जर, आधा दर्जन से ज्यादा यूएसबी केबल, एडाप्टर डीओसी 21 नग एप्पल कंपनी के लोगो लगे हुए विक्रय किए जाने पर पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ धारा 51,63 कॉपी राईट एक्ट 1957 के तहत अपराध कामय किया है।

पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।