Earthquake : दिल्ली में 24 घंटे में दूसरी बार धरती कांपी, लोग भयभीत!

आज तीव्रता 2.7 रही, पर लोगों में दहशत का माहौल!

499
Earthquake Wreaks Havoc In Iran

Earthquake : दिल्ली में 24 घंटे में दूसरी बार धरती कांपी, लोग भयभीत!

New Delhi : दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती कांपी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 तीव्रता आंकी गई। लगातार दूसरे दिन आए इस भूकंप ने दिल्लीवासियों को डरा दिया। पश्चिमी दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

24 घंटे के भीतर यह दूसरी बार है जब दिल्ली की जमीन भूकंप के झटकों से हिली है। दिल्ली में मंगलवार रात को भूकंप करीब 55 सेकेंड तक महसूस किए गए थे। काफी देर तक धरती हिलती नजर आई थी। बिल्डिंगों में मौजूद लोग बाहर निकल आए थे। कई लोगों ने डर के कारण रात कार में ही बिताई।

दिल्ली-एनसीआर में कल रात आए भूकंप से कांपती हुई चीजों की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए। भूकंप रात में करीब 10.17 मिनट पर आया था। मंगलवार रात आया यह भूकंप अगर थोड़ा और तीव्र होता तो विनाशकारी साबित हो सकता था।

लोग देर रात तक घरों में नहीं गए

मंगलवार रात कई लोग रात को घरों में सोने से भी डरते रहे। जिस तरह लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया, वे उस खौफ से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। दिल्ली के अलावा पंजाब और जम्मू कश्मीर के बड़े हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू कश्मीर के बारामुला में भूकंप के झटकों से बिजली भी गुल हो गई थी। बताया गया कि वहां एक अस्पताल में ऑपरेशन चल रहा था, तभी वहां लाइट चली गई इस वजह से ऑपरेशन रोकना पड़ा था। कश्मीर के बारामूला और अनंतनाग जैसे इलाकों में भूकंप का ज्यादा असर देखा गया। बताया गया कि कई घरों की दीवारों में दरारें आ गई।