

ED In Action: सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल अब ED की हिरासत में!
तीनों को ED ने जेल में गिरफ्तार किया, तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगा प्रवर्तन विभाग!
Bhopal : अकूत धन के मालिक परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सेंट्रल जेल से गिरफ्तार किया। जेल में बंद तीनों आरोपियों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश ईडी संतोष कुमार कोल ने ईडी की याचिका पर प्रोडक्शन वारंट जारी कर केंद्रीय जेल के अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश करें।
जानकारी के मुताबिक ईडी ने तीनों को भोपाल की विशेष अदालत में पेश कर रिमांड मांगा है। आरटीओ में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा को लेकर राजनीति भी हो रही है। अटकलें लगाई जा रही है कि सौरभ शर्मा के तार कई बड़े नेताओं और अफसरों से जुड़े हो सकते हैं।
17 फरवरी तक तीनों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भोपाल भेजे गए धनकुबेर सौरभ शर्मा की कार से ईडी को 52 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की थी। ईडी की जांच में विशेष तौर पर सौरभ शर्मा के भोपाल के फार्म हाऊस में मिली गोल्डन कार है।
सौरभ शर्मा मामले की जांच तीन विभागों के पास
सौरभ शर्मा मामले की जांच तीन अलग-अलग विभाग की टीमें कर रही हैं। एक लोकायुक्त, दूसरी ईडी और तीसरी आयकर विभाग की टीम है। पिछली बार कोर्ट में पेश किए गए सौरभ शर्मा और उसके साथियों को अदालत ने 17 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद उन्हें सेंट्रल जेल में रखा गया है।