Election Training: लोकसभा चुनाव के दौरान 40 SP सहित 56 IPS जा सकते हैं ट्रैनिंग पर

1489
IPS Reshuffle

Election Training: लोकसभा चुनाव के दौरान 40 SP सहित 56 IPS जा सकते हैं ट्रैनिंग पर

2000 से 2017 बैच के IPS अफसरों की होगी ट्रेनिंग, जानिए इन अधिकारियों के नाम

भोपाल,प्रदेश में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तीन दर्जन के लगभग जिलों के पुलिस अधीक्षकों को ट्रैनिंग पर बुलाया गया है। इनकी ट्रैनिंग फरवरी और मार्च में होना है। ट्रैनिंग करीब एक महीने के होना है। खासबात है यह है कि इसी दौरान लोकसभा चुनाव के लिए देश भर में तैयारियां तेज हो जाएंगी। इनके ट्रैनिंग पर जाने की स्थिति में पुलिस महकमें में चुनाव की दृष्टि से व्यापक फेरबदल हो सकता है।
हैदराबाद में 23 वीं मिड टर्म कैरियर ट्रैनिंग प्रोग्राम (MCTP) का तीसरा फेज होना हैं। जो 12 फरवरी 2024 से शुरू होकर 8 मार्च 2024 तक चलेगा। यह ट्रैनिंग एसवीपी नेशनल पुलिस अकादमी में होगी।
इस संबंध में अकादमी के डिप्टी डायरेक्टर ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख दिया है। जिसमें 56 IPS अफसरों के नाम दिए गए हैं। यह ट्रैनिंग वर्ष 2000 से 2017 बैच के IPS अफसरों के लिए आयोजित हो रही है। इसमें देश भर से 813 आईपीएस अफसरों के नाम शामिल हैं।

ये हैं पुलिस अधीक्षक
अमित सांघी एसपी छतरपुर, राहुल लोढ़ा एसपी रतलाम, एसपी धार मनोज कुमार सिंह, राजेश सिंह चंदेल एसपी ग्वालियर, विजय खत्री एसपी गुना, डीसीपी इंदौर राजेश कुमार सिंह, विवेक सिंह एसपी रीवा, कुमार प्रतीक एसपी शहडोल, शैलेंद्र सिंह चौहान एसपी मुरैना, रघुवंश कुमार सिंह एसपी शिवपुरी, दीपक शुक्ला एसपी विदिशा, अमन सिंह राठौर एसपी अशोकनगर, अभिषेक तिवारी एसपी सागर, सचिन शर्मा एसपी उज्जैन, गुरकरन सिंह एसपी नर्मदापुरम, रियाज इकबाल डीसीपी भोपाल, यशपाल सिंह राजपूत एसपी शाजापुर, धरमराज मीणा एसपी राजगढ़, श्रद्धा तिवारी डीसीपी भोपाल, संपत उपाध्याय एसपी देवास, विकास कुमार सहवाल एसपी रायसेन, साई कृष्ण थोटा एसपी पन्ना, प्रमोद कुमार सिंहा एसपी भोपाल ग्रामीण, अनुराग सुजानिया एसपी मंदसौर, आशुतोष एसपी सतना, समीर सौरभ एसपी बालाघाट, आगम जैन एसपी झाबुआ,अंकित जायसवाल निवाडी, रोहित केशवानी टीकमगढ़, रजत सकलेचा मंडला एसपी,अमित तोलानी एपी नीमच,निवेदिता नायडू एसपी उमरिया , अमित कुमार एसपी नरसिंहपुर , हंस राज सिंह डीसीपी इंदौर, राजेंद्र वर्मा एसपी सीधी, पुनीत गेहलोत एसपी बड़वानी इस लिस्ट में शामिल हैं।

ये भी शामिल
ए जयदेवन, आशुतोष प्रताप सिंह, मोनिका शुक्ला डीआईजी ग्रामीण भोपाल, धर्मेंद्र सिंह भदौरिया, सिमाला प्रसाद,सूरज वर्मा, किरणलता केरट्टा, अजय सिंह, यांगचेन डोलकर भूटिया, सुशील रंजन सिंह,प्रियंका मिश्रा,वैष्णव शर्मा, अरविंद तिवारी,वीरेंद्र कुमार मिश्रा, विकास पाठक, आशुतोष बागरी, अखिल पटेल, निवेदिता गुप्ता,हितिका वासल, अंकित सोनी के नाम भी ट्रैनिंग लिस्ट में शामिल हैं।

CS tenure: CS के कार्यकाल में अब 3 दिन बाकी, एक्सटेंशन आदेश नही आया तो वीरा राणा को मिल सकती है जिम्मेदारी