Emergency Landing: इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल की कमी , पायलट का मेडे कॉल… कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

282

Emergency Landing: इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल की कमी , पायलट का मेडे कॉल… कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

IndiGo Flight Mayday Call: गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 6764 के पायलट ने गुरुवार को मेडे कॉल किया. जिसके बाद हड़कंप मच गई. पायलट ने अपर्याप्त ईंधन के कारण ‘फ्यूल मेडे’ कॉल जारी किया, जिसके बाद विमान को बेंगलुरु की ओर मोड़ना पड़ा. चेन्नई एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के कारण विमान को समय पर वहां उतरने से रोका गया. आपातकालीन मार्ग परिवर्तन के दौरान विमान में यात्री सवार थे. फ्लाइट रात 8:15 बजे सुरक्षित रूप से बेंगलुरु में उतरी.

अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश में यात्रियों समेत कुल 270 लोग मारे गए थे। लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी। प्लेन टेकऑफ के कुछ सेकेंड बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गया था। इस हादसे में भी पायलट ने मेडे कॉल की थी।

MAYDAY कॉल एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त इमरजेंसी कॉल है। एविएशन की भाषा में इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब कोई विमान खतरे में हो। यह विमानन के क्षेत्र में सबसे जरूरी संकटकालीन सिग्नल है।

Indore to Ghaziabad Direct Flight : इंदौर से गाज़ियाबाद के लिए सीधी उड़ान 20 जुलाई से, इंडिगो ने शुरुआती तैयारियां पूरी की!