बिना सामान यात्रियों को पटना ले आया विमान, नाराज लोगों ने एयरपोर्ट पर जमकर किया हंगामा

343

बिना सामान यात्रियों को पटना ले आया विमान, नाराज लोगों ने एयरपोर्ट पर जमकर किया हंगामा

एयर इंडिया एक्सप्रेस एयर लाइंस की दो फ्लाइट यात्रियों का बिना लगेज लिए ही पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को लैंड कर गयी. यात्री काफी देर तक यहां लगेज का इंतजार करते रहे मगर उन्हें लगेज नहीं मिला. इस बात जानकारी मिलते ही यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही हंगामा शुरू कर दिया.

पटना :.एयर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरू से पटना आने वाली फ्लाइट संख्या आइएक्स- 1634 और चेन्नई से पटना आने वाली फ्लाइट संख्या आईएक्स- 2936 के यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद देखा कि उनका लगेज आया ही नहीं है. शनिवार की सुबह 8.23 बजे बेंगलुरू की से आने वाली फ्लाइट और इसके करीब 15 मिनट बाद चेन्नई से आने वाली फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान से पहुंचे यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. इन यात्रियों को विमान से पटना भेज दिया गया, लेकिन उनका लगेज विमान में रखा ही नहीं गया. यात्रियों को एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि विमान में वजन ज्‍यादा होने के कारण यात्रियों के लगेज को विमान में नहीं रख गया. यह सुनने के बाद यात्री बेहद नाराज हो गए और उन्‍होंने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि किसी तरह से यात्रियों को मनाया गया.पटना एयरपोर्ट पर हंगामा, एयर इंडिया की फ्लाइट बिना लगेज के पहुंची

एयर इंडिया की फ्लाइट IX2936 यात्रियों को लेकर चेन्‍नई से सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंची. विमान की पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद अनाउंसमेंट किया गया कि यात्रियों का लगेज 4 नंबर बेल्ट पर आएगा.

सके बाद विमान यात्री 4 नंबर बेल्‍ट पर पहुंचे लेकिन लगेज वहां पर नहीं था. एयर इंडिया ने यात्रियों को बताया गया कि वजन ज्यादा होने की विमान में लगेज को रखा ही नहीं गया.

इससे विमान यात्री नाराज हो गए और विमान में सवार 180 यात्रियों ने हंगामा कर दिया. एयर इंडिया के ग्राउंड स्‍टाफ और सीआईएसएफ के जवानों ने यात्रियों को किसी तरह से शांत कराया.

लगेज नहीं होने से यात्रियों को होना पड़ा परेशान

लगेज नहीं होने से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इसमें कई ऐसे पैसेंजर थे, जिन्‍हें दूसरी फ्लाइट पकड़नी थी. हालांकि लगेज नहीं होने से उन्‍हें कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा.

एयर इंडिया ने बताया कि कल सुबह 8 बजे तक यात्रियों का सामान वापस चेन्नई से पटना आएगा.

खराब मौसम के कारण बनारस में उतरा विमान 

उधर, एक अन्‍य घटना में एयर इंडिया एक्‍सप्रेस के दिल्‍ली से पटना आ रहे विमान IX1014 विमान को डायवर्ट किया गया और इसकी बनारस एयरपोर्ट में लैंडिंग करवाई गई. हालांकि बाद में विमान ने वापस पटना के लिए उड़ान भरी.

पटना एयरपोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, खराब मौसम के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX1014 को पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. तेज हवा और कम दृश्यता के चलते फ्लाइट को डाइवर्ट कर वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों को अस्थायी रूप से टर्मिनल पर रोका गया.

Emergency Landing: इंडिगो फ्लाइट में फ्यूल की कमी , पायलट का मेडे कॉल… कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग