EOW Raid : रिंगनोद में पिता और रतलाम में बेटे के घर ईओडब्ल्यू का छापा, दोनों नौकरी में विवादों में रहे!

इंदौर में भी जांच और तलाशी, 3 मकान, 4 गाड़ियां, इंदौर में 2 प्लॉट की जानकारी!

1841

EOW Raid : रिंगनोद में पिता और रतलाम में बेटे के घर ईओडब्ल्यू का छापा, दोनों नौकरी में विवादों में रहे!

 

Dhar / Ratlam : धार जिले के रिंगनोद क्षेत्र में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की इंदौर जोन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने स्थानीय सहकारी समिति के प्रबंधक नंदकिशोर सोलंकी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर छापेमारी की। सुबह 6 बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में तीन अलग-अलग स्थानों रिंगनोद, रतलाम और इंदौर में एक साथ दबिश दी गई। बेटा विकास सोलंकी की पत्नी प्रीति डेहरिया जिला पंचायत में अकाउंट ऑफिसर के पद पर हैं। उनके पिता नंदकिशोर सोलंकी आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक हैं। पैतृक घर पर मां, बड़े भाई और भाभी रहती हैं। भाई की इंदौर और जोबट के बीच दो बसें चलती हैं।

ईओडब्ल्यू को अपनी शुरुआती जांच में पता चला कि 40 हजार रुपये वेतन पाने वाले प्रबंधक सोलंकी के पास 28 साल की नौकरी में लगभग 4 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है। ईओडब्ल्यू के एसपी यादव ने बताया कि सोलंकी की 28 सालों की नौकरी में कुल वैध आय लगभग 50 लाख रुपए होनी चाहिए, लेकिन उनके पास इससे कई गुना अधिक संपत्ति मिली।

जांच में सोलंकी के स्वामित्व में तीन मकान, चार गाड़ियां, तीन बसें और एक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप की जानकारी सामने आई। इसके अलावा इंदौर में दो प्लॉट भी उनके नाम पर हैं। विशेष रूप से, उनके बेटे विकास सोलंकी, जो रतलाम नगर निगम में अकाउंट ऑफिसर हैं के खिलाफ भी लोकायुक्त पुलिस द्वारा आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। ईओडब्ल्यू की एक टीम रतलाम में भी दस्तावेजों की जांच कर रही है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच जारी है और आने वाले समय में और भी खुलासे हो सकते हैं।

collage 17 18

बेटा रतलाम नगर निगम में कई मामलों में फंसा

रतलाम में नगर निगम के अकाउंट ऑफिसर विकास सोलंकी के घर भी ईओडब्ल्यू ने छापा मारा। इंदौर से ईओडब्ल्यू की टीम सुबह 4 बजे सोलंकी के ग्लोबस कॉलोनी और धार स्थित रिंगनोद गांव में पैतृक निवास पर पहुंची। ईओडब्ल्यू के इंदौर के डीएसपी पवन सिंघल के नेतृत्व में टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। पिता और बेटे के खिलाफ मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है। विकास सोलंकी के घर के बाहर भी अधिकारी मौजूद हैं।

IMG 20250127 WA0032

विवादों में हमेशा रहे विकास सोलंकी

विकास सोलंकी पहले भी विवादों में रहे हैं। 7 महीने पहले उज्जैन लोकायुक्त ने सोलंकी समेत 36 आरोपियों के खिलाफ राजीव गांधी सिविक सेंटर के प्लॉट्स बेचने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। सिविक सेंटर की करोड़ों की जमीन को कम दामों में बेचने का आरोप था। मामला दर्ज होने के बाद सोलंकी को नगर निगम में कमिश्नर पद से निलंबित कर दिया गया था। विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई के बाद उनका निलंबन खत्म करके उन्हें अकाउंट ऑफिसर बनाया गया था। अब वे इस मामले में फंस गए।