Love is Not Possible : राज के चाचा और दादी भी नहीं मानते कि सोनम कभी राज से प्यार करेगी! 

दोनों का मानना है कि राज को तो सोनम ने अपने मतलब के लिए फंसाया!  

552

Love is Not Possible : राज के चाचा और दादी भी नहीं मानते कि सोनम कभी राज से प्यार करेगी! 

Indore : इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल राज कुशवाहा के चाचा के बयान से नया मोड़ आ गया है। चाचा भूपेंद्र ने बताया कि परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। राज की नौकरी से ही परिवार का भरण पोषण होता है। सोनम के पिता की फैक्टरी में राज नौकरी करता है। इन हालातों में सोनम और राज के बीच प्रेम प्रसंग कैसे हो सकता है!

राज को सोनम किसी हालत में पसंद नहीं कर सकती, उसका तो इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी वजह से उसे फंसाया गया। वहीं, राज की दादी रामलली का कहना है कि उसका पौत्र निर्दोष है। वह ऐसा नहीं कर सकता, उसे फंसाया गया है। स्थानीय पुलिस भी गांव में राज के बारे में पूछताछ करने पहुंची थी।

गाज़ीपुर इलाके का रहने वाला है राज 

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल राज कुशवाह का परिवार मूल रूप से फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाने के रामपुर गांव का रहने वाला है। परिवार की माली हालत ठीक नहीं है। सोनम के कथित प्रेमी राज की दादी ने पौत्र को फंसाए जाने की बात कही है। रामपुर गांव में राज के बाबा सूरजभान किराने की दुकान चलाते हैं। उनके दिवंगत बड़े पुत्र रामनजर सिंह उर्फ बबुआ का पुत्र राज है। दो बेटे नारेंद्र उर्फ बउवा, मुन्ना उर्फ भूपेंद्र गांव में रहते हैं। राज के पिता की ब्रेन ट्यूमर की वजह से पांच साल पहले मौत हो गई थी।

राज का पिता करीब 25 साल पहले इंदौर गया था। वहां फल की आढ़त में नौकरी करता था। राज का बचपन गांव में बीता। करीब 10 साल पहले राज, उसकी मां रुपतिया व तीन बहनें इंदौर में रहने लगी थीं। कुछ समय बाद बड़ी बहन काजल गांव में आकर पढ़ाई करने लगी। राज के ननिहाल बांदा के राजापुर में शादी समारोह था। उसमें शामिल होने के लिए राज की मां और बहनें 20 दिन पहले गांव आईं थीं। करीब 10 दिन राजापुर व इतने ही दिन गांव में रुकने के बाद इंदौर चली गई थीं।

आकाश राजपूत ऐसे हाथ आया 

राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में शिलांग पुलिस ने जब आरोपी आकाश राजपूत (19) को उसके ललितपुर के गांव चौकी से पकड़ा था, तो सोनम रघुवंशी की भी खोजबीन की गई। शिलांग पुलिस ने महरौनी के चौकी गांव स्थित उसके घर का चप्पा-चप्पा तलाशने के साथ भूसे में भी खोजबीन की थी। साथ ही पुलिस परिजन से एक घंटे तक पूछते रही कि सोनम कहां है!

आठ जून की रात करीब 11 बजे शिलांग पुलिस पूरे लाव लश्कर के साथ कोतवाली महरौनी के ग्राम चौकी पहुंची थी। यहां राजा रघुवंशी हत्याकांड का आरोपी आकाश कमरे में सोते हुए मिला। शिलांग पुलिस ने आकाश से पूछा कि सोनम रघुवंशी कहां है, उसे कहां छिपाया है? आकाश ने सोनम के बारे में कोई जानकारी होने से मना कर दिया था। तब परिजनों से सोनम के बारे में पूछताछ की। उन्होंने भी इनकार किया।

आकाश और उसके परिजन के इनकार के बाद भी शिलांग और जनपद की पुलिस ने मकान का चप्पा-चप्पा छाना। यहां तक कि मकान के टपरे में रखे भूसे के ढेर के अंदर तक सोनम को तलाशा गया। पुलिस की यह कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली जब पुलिस को यकीन हुआ कि सोनम यहां नहीं है, तब वे आकाश और उसके तीन परिजन को अपने साथ ले गई।