Eye Donation : ईश्वर शिवानी और जयसिंह की आंखों से 4 लोगों को मिलेगी रोशनी!

372

Eye Donation : ईश्वर शिवानी और जयसिंह की आंखों से 4 लोगों को मिलेगी रोशनी!

नेत्रम संस्था के सदस्यों की सक्रियता से महज 2 घंटे से 2 नेत्रदान!

Ratlam : सोना सेव और साड़ी के नाम से विख्यात यह शहर नेत्रदान के मामले में भी विख्यात हो रहा है। गुरुवार को शहर में 2 लोगों की मृत्यु हुई और दोनों मृतकों के नेत्रदान हुए।

पहला नेत्रदान शहर के शास्त्री नगर निवासी ईश्वर शिवानी का हुआ जिनके निधन पर समाजसेवी चंदू शिवानी, नरेन्द्र मेघानी ने उनके सुपुत्र राजेश, विजय शिवानी को पिताजी के नेत्रदान करने की प्रेरणा देने पर परिजनों की सहमति से नेत्रदान हुआ।

दुसरा नेत्रदान शहर की मिड टाउन कॉलोनी निवासी जयसिंह के आकस्मिक निधन पर समाजसेवी मीनु माथुर, राकेश पटेल (पटेल डेयरी) द्वारा उनके परिजनों को नेत्रदान करने की प्रेरणा दी। परिजनों की सहमति मिलने पर नेत्रम संस्था द्वारा मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर अनिता मुथा को सूचित किया गया। जिनके निर्देश पर नर्सिंग ऑफीसर राजवंत सिंह, भावना खन्ना तथा जीवन के सहयोग से दोनों मृतकों के नेत्रदान हुए।

इसके लिए नेत्रम संस्था के सदस्य भगवान ढालवानी अपने नीजी वाहन से मेडिकल कॉलेज पहुंचे और वहां से टीम को लेकर नेत्रदान होने के बाद टीम को वापस मेडिकल कॉलेज छोड़कर आए। नेत्रदान के दौरान ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढालवानी, गिरधारीलाल वर्धानी, मीनु माथुर, शलभ अग्रवाल, अजय भंडारी, राजु मलकानी, जय टेकचंदानी, विकास जैन, रविन्द्र सिंह, कन्हैयालाल चौहान, निशिकांत अग्रवाल, कनिष्क सिंह, अभिषेक अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह मौजूद थे। नेत्रम संस्था ने दोनों मृतकों के परिजनों का आभार व्यक्त किया।