Eye Donation : रमा देवी की आंखों से अब 2 लोगों की जिंदगी में होगा उजियारा

रमादेवी का निधन होने पर परिजनों ने कराया नेत्रदान,रतलाम मे हुआ 33 वां नेत्रदान

1174

Eye Donation : रमा देवी की आंखों से अब 2 लोगों की जिंदगी में होगा उजियारा

Ratlam : शहर की 80 फिट रोड़ स्थित रत्नपुरी कॉलोनी निवासी स्व.श्रीमती रमा देवी अग्निहोत्री का निधन होने पर उनके परिजनों ने उनके नेत्रदान कराएं। जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति के प्रमुख पंडित विजय शर्मा और बड़नगर के गीता भवन न्यास समिति डॉ. जी. एल. ददरवाल व उनकी टीम के सहयोग से यह नेत्रदान प्रक्रिया पूर्ण हुई।

WhatsApp Image 2023 09 01 at 13.13.52

मामले में मीडियावाला को जानकारी देते हुए पंडित विजय शर्मा ने बताया कि पिछले 10 दिनों में संस्था के सदस्यों की सक्रियता से रतलाम में 3 रे सहित अभी तक 33 वां नेत्रदान हुआ।

इस दौरान रमा देवी के सुपुत्र सुपुत्र संतोष अग्निहोत्री, सुरेन्द्र अग्निहोत्री, श्रीमती सीमा अग्निहोत्री कार्तिक अग्निहोत्री, निखिल अग्निहोत्री, सिध्दार्थ अग्निहोत्री, गौतम अग्निहोत्री, गणेश तिवारी, सुशील तिवारी, जगदीश चन्द्र तिवारी, अनिल पाण्डे, सुरेश पाण्डे मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023 09 01 at 13.13.53

मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी गोविन्द काकाणी, हेमन्त मूणत, श्रीमती आभा शर्मा, प्रकाश बौरासी, देवेश धुलधोए, डॉ जितेन्द्र शर्मा, डॉ कैलाश नाथ काटजू, विधि महाविद्यालय के प्रोफेसर आदि ने मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा डॉ. जी. एल. ददरवाल ने नेत्रदान के संबंध में जानकारी प्रदान की।