Eye Donation : समाजसेवी अशोक डांगी का निधन परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति

407

Eye Donation : समाजसेवी अशोक डांगी का निधन परिजनों ने दी नेत्रदान की सहमति!

 

Ratlam : शहर के काटजू नगर निवासी शिक्षाविद स्वर्गीय चांदमल डांगी के सुपुत्र अशोक डांगी का निधन होने पर नेत्रम संस्था के पारस मूणत, यशवंत पावेचा, जिनेन्द्र कुमार जैन(बड़ोदा बैंक), जयन्तीलाल जैन (बड़ोदा बैंक) ने उनके सुपुत्र अंकुर डांगी, भाई अरविन्द डांगी एवम परिजनों को पिताजी के नेत्रदान हेतु प्रेरणा।

नेत्रम संस्था के सदस्य हेमन्त मूणत ने बताया कि परिजनों की सहमति मिलने के पश्चात नेत्रम संस्था के माध्यम से बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवम नेत्रदान प्रभारी डॉक्टर जीएल ददरवाल को सूचित किया गया सूचना प्राप्त होते ही डॉक्टर ददरवाल अपनी टीम के कुमारी चंचल पाटीदार, परमानंद राठौर, मनीष तलाच के साथ तत्काल बडनगर से रतलाम पहुंचे और मृतक का कार्निया लेने की प्रक्रिया पुर्ण कर सफल नेत्रदान करवाया। नेत्रदान के दौरान हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, गिरधारीलाल वर्धानी, भगवान ढलवानी, दिलीप जैन (मामाजी) दीपक चौरडिया, महेंद्र डांगी, धर्मेन्द्र ललवानी मौजूद थे। नेत्रम संस्था ने डांगी परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।