Fake Appointment Cancelled in NHM: ACS सुलेमान ने लिया एक्शन

589

Fake Appointment Cancelled in NHM: ACS सुलेमान ने लिया एक्शन

 

भोपाल। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM ) मप्र में आउटसोर्स एजेंसी द्वारा की गई नियुक्ति को अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने निरस्त कर दिया है। उन्होंने यह निर्णय मिशन संचालक प्रियंका दास की जांच रिपोर्ट के आधार पर लिया है। इस फर्जी नियुक्ति की शिकायत NHM के ही एक कर्मचारी ने की थी।

mohammedsuleman

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा 4 सितंबर 2020 को असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर डेटाबेस के पद के लिए चयनकर्ता एजेंसी सेम्स के द्वारा आवेदन बुलाए गए थे। इस पद के लिए योग्यता के बाद 3 साल का अनुभव चाहिए था, लेकिन सेम्स ने एनएचएम के अधिकारियों की मिली भगत से कम अनुभव वाले पवन कुमार गौतम का चयन कर दिया और NHM द्वारा 17 मार्च 2021 को पवन कुमार गौतम की संविदा नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। इसके बाद प्रतीक्षा सूची में प्रथम स्थान पर रहने वाले आदिल सिद्की द्वारा 12 मई 2022 को मिशन संचालक के समक्ष शिकायत की गई। शिकायत की जांच के लिए मिशन संचालक द्वारा डॉक्टर अर्चना मिश्रा उप संचालक मातृ स्वास्थ्य की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। जांच में पवन कुमार गौतम का अनुभव 3 साल की जगह 10 माह 19 दिन का पाया गया।