फ़ैन ने पूछा दीपिका मेट गाला में क्यों नही है

938

मीडियावाला की उप संपादक कीर्ति कापसे की खास खबर

दीपिका पादुकोण इस बार मेट गाला इवेंट में शामिल नही हुई ।

पर इस बार दीपिका इसमें शिरकत नही की और पूरा दिन अपनी इंटीरियर डिज़ाइनर दोस्त विनीता चैतन्य के साथ बिताया । विनीता ने अपने इन्स्टग्रैम हेन्डल पर ये तस्वीर शेयर की है व लिखा है ः “एक प्रकृति वादी प्रेमी के साथ “ …

जिस पर किसी फ़ैन ने उन से पूछ लिया कि दीपिका ने इस बार मेट गाला में शिरकत क्यों नही की ।

फ़ैन ने पूछा दीपिका मेट गाला में क्यों नही है

क्या होता है Met गाला – जिसे कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट गाला या फिर मेट बॉल भी कहा जाता है, दरअसल ये एक चैरिटी गाला होता है जिसका मकसद मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट के लिए पैसे जोड़ना होता है.

WhatsApp Image 2022 05 05 at 10.04.08 AM 1

न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ़ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के लिए एक सालाना फ़ंड रेजर इवेंट है. यह कॉस्टयूम संस्थान की सालाना फैशन प्रदर्शनी के उद्घाटन का प्रतीक है. इसकी शुरुआत 1946 की गई थी । यह इवेंट थीम पर आधारित होता है और प्रदर्शनी रात की औपचारिक ड्रेस थीम के हिसाब से ही तय होती है. मेहमानों से प्रदर्शनी के थीम पर आधारित फैशन का ही चयन करने की उम्मीद की जाती है ।

Also Read: खूबसूरत अभिनेत्री और सांसद आई कट्टरपंथियों के निशाने पर, जानिए क्या है पूरा मामला 

आपने देखा होगा कि पार्टिसिपेशन करने वाले अजीबोगरीब पोशाक पहन कर इस इवेंट में हिस्सा लेते है । इसकी एक बड़ी वजह ये होती है कि जो चीज हटकर होती है, उस पर लोगों की नजर पहले पड़ती है। इसकी टिकिट फ़ीस भी बहुत ज़्यादा होती है एंट्री भरने के लिए ही 20 लाख ₹ देने पड़ते है । प्रत‍ि टेबल के ह‍िसाब से जोड़कर देखें तो ये USD 275,000 (तकरीबन दो करोड़ रुपये) तक पहुंचती है। ये खर्च यहीं खत्म नहीं होता क्योंकि इतना खर्च करने के बाद आपकी महज एंट्री भर होती है।