Female Patwari Suspended : सागर में महिला पटवारी पर कार्रवाई, फॉर्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने पर निलंबित!

711
Female Patwari Suspended

Female Patwari Suspended : सागर में महिला पटवारी पर कार्रवाई, फॉर्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने पर निलंबित!

रजिस्ट्री के लक्ष्य 610 के मुक़ाबले 271 फार्मर रजिस्ट्री की, जो मात्र 44.43% ही!

Sagar : जिले में रजिस्ट्री के काम में लापरवाही बरतने पर महिला पटवारी को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई फार्मर रजिस्ट्री में लापरवाही बरतने पर की गई। पिछले दिनों कलेक्टर संदीप जीआर ने फॉर्मर रजिस्ट्री का काम तेजी से किए जाने के लिए निर्देश दिए थे।

Also Read: Kissa-A-IAS: IAS Anju Sharma: 10वीं और 12वीं में फेल होने के बाद लिखी कामयाबी की कहानी

समीक्षा में पाया गया कि माधवी दांगी पटवारी हल्का नंबर 21 ग्राम निवोदा तहसील बीना का फार्मर रजिस्ट्री में कुल लक्ष्य 610 में से मात्र 271 फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया गया है। जो कि मात्र 44.43% ही है। पटवारी ने काम में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों को अनदेखा भी किया।

Also Read: Administration in Action: गौ हत्या के आरोपियों के अतिक्रमण तीसरे दिन भी हटाए गए!

यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कदाचार और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। शासकीय कार्य में लापरवाही और अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने पर बीना के अनुविभागीय अधिकारी विजय डेहरिया ने पटवारी माधवी दांगी को मध्यप्रदेश शासकीय सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय कानूनगो शाखा, तहसील कार्यालय बीना में रहेगा।

Also Read: Supreme Court: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी अधिकारी की रिहाई टली!