

Fire At MP Mantralaya: मंत्रालय- वल्लभ भवन में लगी आग!
भोपाल। भोपाल में प्रदेश के मंत्रालय वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। मंत्रालय में लगी आग की सूचना नगर निगम फायर कंट्रोल रूम को विशाल खरे ने दी। कंट्रोल रूम से चार दमकलों को भेजा गया है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
Video Player
00:00
00:00
प्राप्त जानकारी अनुसार आग सुबह करीब 9:30 बजे आग लगी। लोगो ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। इसके करीब 15 मिनट बाद दमकलें पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। आग जिस हिस्से में लगी है, वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है।
बताया गया है कि आग लगने से कई फाइल को नुकसान पहुंचा है।