Fire At Satpura Bhawan: आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना कार्यालय में लगी आग, कई फाइलें जलकर खाक
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई है. बता दें कि इस इमारत में कई सरकारी विभागों के दफ्तर हैं. यह आग आदिम जाति क्षेत्रीय विकास परियोजना कार्यालय में लगी. इसमें कई फाइलें जलकर खाक हो गयी.
यह आग लगी है जिसके बाद पूरे इमारत को खाली करा लिया गया है.शुरुआती जानकारी के अनुसार एसी में ब्लास्ट होने के कारण यह आग लगी है. आग लगने के कारण ऑफिस फर्नीचर और महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई हैं. अभी एक साल पहले इस दफ्तर का रिनोवेशन करवाया गया था. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई हैं।
बता दें कि मंत्रालय के ठीक सामने सतपुड़ा भवन बना है। इसमें कई सरकारी विभाग के ऑफिस हैं। आग सबसे पहले तीसरी मंजिल पर लगी, जो बढ़कर छठवीं मंजिल तक पहुंच गई। आग कितनी भीषण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिल्डिंग में उठती आग की लपटें और धुआं दूर से ही देखा जा सकता है।
आग शाम करीब 4 बजे लगी, इसके करीब 3 घंटे बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। इधर आग लगने के कारण बिल्डिंग में लगे 30 से ज्यादा एसी में ब्लास्ट हो गए। जिससे आग और भी तेज हो गई है।आग से तीसरा फ्लोर पूरी तरह से जला। यह ट्राइबल डिपार्टमेंट का है। चौथे फ्लोर में तेज लपटें निकल रही। अंदर फर्नीचर पूरी तरह से जला। एसी समेत अन्य सामान भी जलकर राख हुआ। पांचवे और छठवें फ्लोर भी पूरी तरह से जले।
आग लगने की घटना के बाद राजनीति शुरू-
आग लगने की घटना के बाद राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने सरकारी फाइलों पर सरकार को घेरा। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- “आज प्रियंका गांधी जी ने मप्र में किया चुनावी शंखनाद का आगाज। भ्रष्टाचार की फाइलें आग लगवा कर जलाने का अभियान भी शुरू! सतपुड़ा भवन में आग! 15 दिन पूर्व मैंने भोपाल में संपन्न पत्रकार-वार्ता में इस विषयक आशंका जाहिर की थी कि सरकारी दफ्तरों में आग लगने का अभियान शुरू होगा।
तो वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- सतपुड़ा भवन के स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में आग!! किसी भी राज्य मे चुनाव से पहले सरकारी रिकॉर्ड भवन मे अगर आग लग जाए तो समझो सरकार गई, गुनाह मिटा दिए गए ।। शिवराज जी और उनकी सरकार की, चला चली की बेला है।
पहले कब कब लगी आग –
सतपुड़ा भवन में आग लगने की एक अन्य घटना 14 दिसंबर 2018 को हुई थी
सतपुड़ा भवन में आग लगने की एक अन्य घटना 14 दिसंबर 2018 को हुई थी,
सतपुड़ा भवन की इस आग में कई गोपनीय दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए थे.
इसी भवन में 25 जून 2012 को भी तीसरे माले पर आग लगी थी.
Also Read: पहले से शादीशुदा को कुंवारी बताकर करवा दी शादी, दुल्हन सहित 3 दलालों पर प्रकरण दर्ज
विंध्याचल भवन में 28 नवंबर, 2013 की देर रात दूसरे माले पर स्थित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (विकास आयुक्त कार्यालय) में भीषण आग लग गई थी। आग स्थापना शाखा में लगी थी और दफ्तर के 40 कमरों में आग फैल गई थी। जिनमें से दो दर्जन कमरे पूरी तरह आग की चपेट में आ गए थे। उनमें बजट शाखा, स्थापना शाखा और विकास शाखा तो पूरी तरह जलकर राख हो गई थी।
विंध्याचल के पांचवे माले में आग लगने की दूसरी घटना 5 अक्टूबर 2015 को कृषि संचालनालय में हुई थी। आगजनी में कृषि संचालनालय की बीज शाखा में रखीं विधानसभा के सवाल-जवाबों संबंधी फाइलें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। विंध्याचल भवन में दो साल में आगजनी की यह दूसरी घटना है। तक पूर्व कृषि संचालक डॉ. डीएन शर्मा के खिलाफ जांच संबंधी दस्तावेज भी आग में खाक हो गए थे।