

प्रहलाद पटेल के खिलाफ अब सोशल मीडिया पर कैम्पेन, मांग रहे इस्तीफा
भोपाल:पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा राजगढ़ के सुठालिया में दिए गए ‘भीख मांगने’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस उन पर लगातार हमले कर रही है। अब कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर कैम्पेन शुरू कर दिया है। इसमें उनसे इस्तीफा देने की मांग की जा रही है।
दस मार्च से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र में भी विपक्ष प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग करेगा। मंत्री प्रहलाद पटेल के विपादास्पद बयान के बाद दिल्ली के निर्देश के बाद सक्रिय हुई प्रदेश कांग्रेस के नेता अब सोशल मीडिया पर प्रहलाद पटेल से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इससे पहले बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर पटेल के इस बयान के विरोध में पत्रकार वार्ता की थी। इस पत्रकार वार्ता में पटेल से 6 सवाल पूछे गए थे। प्रदेश में कई स्थानों पर पटेल के पुतले भी फूंके गए।