Fire In Train : रतलाम से इंदौर जा रही डेमू ट्रेन के 2 कोच में लगी आग,मचा हड़कंप

1576

Fire In Train : रतलाम से इंदौर जा रही डेमू ट्रेन के 2 कोच में लगी आग,मचा हड़कंप

Ratlam : रविवार सुबह रतलाम से इंदौर के लिए निकली डेमू ट्रेन के दो कोच में प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतार लिए गए। आग लगने के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चला हैं।

जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना सुबह 7:00 बजे की है। सूचना मिलने पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची।

WhatsApp Image 2023 04 23 at 10.30.56 AM

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतरकर प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन से ही पैदल ही 6 किलोमीटर दूर स्थित रत्नागिरी पहुंच रहे हैं। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया। घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई हैं।

रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं।