तालाब में गिरा फूड इंस्पेक्टर का महंगा फोन,4 दिनों तक लगातार चला पंप,खाली किया जलाशय

551

तालाब में गिरा फूड इंस्पेक्टर का महंगा फोन,4 दिनों तक लगातार चला पंप,खाली किया जलाशय

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर के परलकोट जलाशय के पास वहां के फूड ऑफिसर का फोन सेल्फी लेते समय पानी में गिर गया। इसके लिए उन्होंने चार दिनों तक अभियान चलाया और जलाशय का पीनी खाली करवाकर अपना फोन निकलवाया। यहाँ सवाल यह भी है कि क्या जलाशय खाली करने की कोई अनुमति ली गयी थी ,अगर ली गई थी तो किसने दी ?सवाल यह भी है कि आखिर उस मोबाइल में एसा कौन सा महत्वपूर्ण डाटा है जिसके लिए इतनी मशक्कत की गयी .सवाल यह  भी है कि यह फोन  एक आधिकारी का था जिसके लिए यह  तुगलकी  फरमान दिया गया ,एक पगों उसक्षेत्र के  किसानों की आजीविका के सिंचाई संसाधन से क्या इतना ज्यादा महत्वपूर्ण था ?

हैरान करने वाला यह  मामला सवा लाख रुपए के फोन है.दरअसल कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड ऑफिसर राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ पंखाजूर के परलकोट जलाशय के पास पार्टी मनाने के लिए गए थे, लेकिन सेल्फी लेते समय उनका महंगा फोन पानी में गिर गया। यहां उल्लेखनीय यह है कि एक फूड ऑफिसर के मोबाइल को तालाब से बाहर निकालने के लिए तालाब के ओवर फ्लो टैंक को खाली कर दिया गया.

download 1 5

फूड अधिकारी का सवा लाख रुपए का फोन गिर गया. ये घटना सोमवार की है जिसके बाद फोन को निकालने के लिए शुरू हो गया अभियान, पहले गोताखोरों ने पानी में उतरकर फोन को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी जिसके बाद पंप लगाकर तालाब के ओवर फ्लो टैंक को खाली किया गया, तब जाकर गुरुवार सुबह फोन को निकाला गया. फूड ऑफिसर राजेश विश्वास को अपना फोन तो मिल गया, लेकिन तालाब में गिरे फोन को बाहर निकालने के लिए जो जतन किए गए हैं वो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.अधिकारी द्वारा चार दिनों तक जलाशय का पानी निकालने के लिए विवाद खड़ा हो गया। लोगों ने इसकी शिकायत की।

10 लाख का है दुनिया का सबसे महंगा फोन, देखें तस्वीरें - Business AajTak

जिसके बाद जल संसाधन विभाग के एसडीओ मौके में पहुंचे और पीनी निकालने का काम बंद कराया। सिंचाई विभाग के एसडीओ आरएल धिवर ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी दी गई थी पर उनके द्वारा कुछ फिट ही पानी कम करने को कहा गया था। खाद्य निरीक्षक ने ज्यादा ही पानी निकाल दिया। इसकी जानकारी लगते ही वे मौके में पहुंचे और पानी निकलवाना बंद करा दिया है। हालांकि अधिकारी को फोन हासिल हो गया था।

राजेश तालाब के पास खड़े होकर सेल्फी क्लिक कर रहे थे तभी  साहब का महंगा फोन तालाब के ओवर फ्लो होकर जमा हुए पानी में गिर गया. पानी लगभग 15 फीट तक भरा हुआ था. इस के बाद शुरू हुआ अधिकारी का फोन जलाशय से निकालने का अभियान. जो पूरे 3 दिन तक चला.  फोन निकालने के लिए सोमवार से आपरेशन शुरू किया गया जो आज दिन गुरूवार को फोन निकाल कर ही समाप्त किया गया। अधिकारी ने अपना फोन पाने के लिए पहले गोताखोरों की मदद ली, लेकिन जब गोताखोर इसमें असफल रहे तो उन्होंने पानी निकालने के लिए पंप का इस्तेमाल किया। चार दिनों तक लगातार 30 एचपी का पम्प लगाकर जलाशय के ओवर फ्लो टैंक को खाली किया गया फिर गुरुवार सुबह जाकर फोन को निकाला गया।